14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Sawan Somvar 2020 Wishes Images, Status, Quotes: सावन सोमवारी के अवसर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें कुछ इस तरह से बधाई संदेश

Happy Sawan Somvar 2020 Wishes Images, Whatsapp Messages, Facebook Messages, somvari quotes in hindi, Status, HD Wallpapers, Quotes, SMS, GIF Pics, Messages, Photos: कोरोना काल के दौरान भी भक्तों में भगवान शिव की महिमा और अस्था कम नहीं हुई है. लॉकडाउन के कारण मंदिर और शिवालय बंद हैं इसलिए लोग घर में ही भगवान शिव की आराधना कर रहै हैं. भगवान शिव की आराधना का पवित्र महीना जारी है. कल सावन का तीसरा सोमवार है. सुबह से ही भक्त अपने भगवान को मनाने में लगे हैं और एक बार फिर से भगवान शिव की पूजा और अर्चना का दौर शुरू हो गया है. भगवान शिव की पूजा के इस खास दिन लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं. इसी खास मौके के लिए हम आपके लिए लाए हैं सावन के खास संदेश जो आप अपने रिश्तेदारों, शुभचिंतकों और दोस्तों को भेज सकते हैं.

Happy Sawan Somvar 2020 Wishes Images, Whatsapp Messages, Facebook Messages, somvari quotes in hindi, Status, HD Wallpapers, Quotes, SMS, GIF Pics, Messages, Photos: कोरोना काल के दौरान भी भक्तों में भगवान शिव की महिमा और अस्था कम नहीं हुई है. लॉकडाउन के कारण मंदिर और शिवालय बंद हैं इसलिए लोग घर में ही भगवान शिव की आराधना कर रहै हैं. भगवान शिव की आराधना का पवित्र महीना जारी है. कल सावन का तीसरा सोमवार है. सुबह से ही भक्त अपने भगवान को मनाने में लगे हैं और एक बार फिर से भगवान शिव की पूजा और अर्चना का दौर शुरू हो गया है. भगवान शिव की पूजा के इस खास दिन लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं. इसी खास मौके के लिए हम आपके लिए लाए हैं सावन के खास संदेश जो आप अपने रिश्तेदारों, शुभचिंतकों और दोस्तों को भेज सकते हैं.

शिव सत्य है, शिव अनंत है . . .

Undefined
Happy sawan somvar 2020 wishes images, status, quotes: सावन सोमवारी के अवसर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें कुछ इस तरह से बधाई संदेश 5

शिव सत्य है, शिव अनंत है,

शिव अनादि है, शिव भगवंत है,

शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,

शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,

आओ भगवान शिव का नमन करें,

उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।

सावन सोमवार की शुभकामनाएं

हर हर महादेव बोले जो हर जन . . .

Undefined
Happy sawan somvar 2020 wishes images, status, quotes: सावन सोमवारी के अवसर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें कुछ इस तरह से बधाई संदेश 6

हर हर महादेव बोले जो हर जन,

उसे मिले सुख समृद्धि और धन।

सावन सोमवार की शुभकामनाएं

हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है . . .

Undefined
Happy sawan somvar 2020 wishes images, status, quotes: सावन सोमवारी के अवसर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें कुछ इस तरह से बधाई संदेश 7

हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है

करम तो मैं करता जाऊंगा क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है।

ॐ नमः शिवाय

है हाथ में डमरू है . . .

Undefined
Happy sawan somvar 2020 wishes images, status, quotes: सावन सोमवारी के अवसर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें कुछ इस तरह से बधाई संदेश 8

है हाथ में डमरू है

और काल नाग है साथ

है जिसकी लीला अपरम्पार

वो है भोले नाथ

सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं

शिव की बनी रहे आप पर छाया

पलट दे जो आपकी किस्मत की काया

मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में

जो कभी किसी ने भी न पाया

सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,

नदी के किनारे सूरज की लाली,

जिंदगी लाए खुशियों की बहार,

मुबारक हो आपको सावन का त्यौहार

हैसियत मेरी छोटी है

पर मन मेरा शिवाला है

करम तो मैं करता जाऊंगा

क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है

ॐ नमः शिवाय

सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं

नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय

नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥

सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें