झारखंड: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर फुटबॉल महाकुंभ का किया आगाज, कही ये बात

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने फुटबॉल महाकुंभ का शुभारंभ करते हुए कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर ऐतिहासिक धरोहर को पुर्नस्थापित किया गया. भगवान राम ने हमेशा मर्यादा में रह कर कार्य करने की सीख दी है. सामाजिक जीवन में कैसे जीना है, यह रामजी से सीखा जा सकता है.

By Guru Swarup Mishra | January 23, 2024 8:19 PM
an image

खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर खरसावां के गोंदपुर में मंगलवार से 16 टीमों के बीच दो दिवसीय नेताजी कप फुटबॉल महाकुंभ शुरू हुआ. मां आकर्षणी खेल विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया. मौके पर अर्जुन मुंडा ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान को सम्मान देते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस घोषित किया है. नेताजी का पराक्रम हम सबको प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि जो समाज व देश अपने पूर्वजों को भूल जाता है. वह कभी इतिहास नहीं बना सकता है. उन्होंने कहा कि संघर्ष करने वाले ही इतिहास लिखते हैं. लक्ष्य के साथ युवाओं को आगे बढ़ना है. उन्होंने ग्रामीणों से भी गांव के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने एवं उनके सपनों को साकार करने में सहयोग करने की अपील की.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर ऐतिहासिक धरोहर को पुर्नस्थापित किया गया

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर ऐतिहासिक धरोहर को पुर्नस्थापित किया गया. भगवान राम ने हमेशा मर्यादा में रह कर कार्य करने की सीख दी है. उन्होंने कहा कि रामजी किसी मजहब के घेरे में नहीं है. सामाजिक जीवन में कैसे जीना है, यह रामजी से सीखा जा सकता है.

Also Read: झारखंड: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने विश्व की सबसे बड़ी श्रीराम की रंगोली का किया उद्घाटन, बढ़ाया हौसला

उद्घाटन समारोह में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य रुप से पूर्व विधायक मंगल सोय, आयोजन समिति के अध्यक्ष रामानाथ महतो, आईटीडीए परियोजना निदेशक संदीप कुमार दोरायबुरु, बीडीओ प्रधान माझी, प्रमुख मनेंद्र जामुदा, थाना प्रभारी पिंटू महथा, जिप सदस्य सावित्री बानरा, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, शैलेंद्र सिंह, उदय सिंहदेव, जिप सदस्य सावित्री बानरा, मुखिया बिशु माझी, रानी हेंब्रम, संचारी तिर्की, सुनीता तापे, बिरसा महतो, विपिन कैवर्त, मंटू राय, मो दिलदार, सुमंत मोहंती, शंभू मंडल, मो मुजाहिद खान, रतन महतो, मंगल मुंडा, मंटू शर्मा आदि उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड में अब बनेंगे 20 लाख अबुआ आवास, 75 हजार होंगे खूंटी व सिमडेगा के लिए, सीएम हेमंत सोरेन ने की घोषणा

विजेता टीम को दो लाख व उपविजेता को डेढ़ लाख नकद पुरस्कार

बैठक में फुटबॉल महाकुंभ (प्रतियोगिता) का पुरस्कार वितरण बुधवार को किया जाएगा. बताया गया कि फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीम को दो लाख रुपए, उपविजेता टीम को डेढ़ लाख रुपए तथा तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाले टीमों को 60-60 हजार रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा.

Also Read: झारखंड: 18 बीडीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, खलारी के प्रखंड विकास पदाधिकारी बने संतोष कुमार, अधिसूचना जारी

Exit mobile version