Tulsi Pujan Diwas 2022 Wishes: शास्त्रों के अनुसार जिस घर में तुलसी का वास होता है वहाँ आध्यात्मिक उऩ्नति के साथ सुख-शांति एवं आर्थिक समृद्धि स्वतः होती है. इसलिए घर-घर तुलसी अभियान को बढ़ावा देने व भारतीय संस्कृति को अपनाने के लिए हर साल 25 दिसम्बर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है. इस खास दिन पर आप अपनों को यहां से शुभकामनाएं और बधाईयां भेज सकते हैं
हम अपने घर की तुलसी संभाल नहीं पाए
शायद इसीलिए हमारे बच्चे क्रिसमस ट्री के दीवाने हुए जा रहे है
Tulsi Pujan Diwas 2022
जिस घर में तुलसी का पौधा होता है
वह घर तीर्थ सामान पवित्र होता है
और उस घर में यमदूत नहीं आते
आप सभी को तुलसी पूजन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
तुलसी पूजन की आपको अनंत शुभकामनाएं
मां तुलसी आपके जीवन की हर आशा पूर्ण करें
तुलसी पूजन के मौके पर यहीं प्रार्थना है कि मां तुलसी आपको
जीवन के हर सुख से परिपूर्ण करें
जय मां तुलसी
घर के आंगन में तुलसी तुलसी बड़ी महान है
जिस घर में ये तुलसी रहती वो घर स्वर्ग सामान है
तुलसी पूजन की शुभकामना
सबसे सुन्दर वो नज़ारा होगा
दीवारों पर दीयों की माला होगी
हर आँगन में तुलसी माँ विराजेगी
और माँ तुलसी का पूजन होगा शुभ तुलसी पूजन
तुलसी एक औरत थी,
पतिव्रता नारी की मूरत थी,
तप का था उसे इतना ज्ञान,
भगवान को देना पड़ा वरदान,
घर -घर पूजी जाती है,
बिन तुलसी ना कोई पूजा होती है।
तुलसी पूजन दिवस की शुभकामनाएं
तुलसी विवाह के पावन,
अवसर पर आपको हार्दिक बधाइयां,
तुलसी पूजन दिवस की शुभकामनाएं
भारत संतों का देश है,
भगवान विष्णु की प्रिय “तुलसी माता” का पुजन कर,
आज के दिन को “तुलसी पुजन दिवस” के रूप में मनाए,
जिससे घर में, सुख, शान्ति,
समृद्धि एवं सात्विकता बढे,
बच्चे बुद्धिमान बनें।
तुलसी पूजन दिवस की शुभकामनाएं