Loading election data...

Happy Vishwakarma Puja 2023: अद्भुत सकल सृष्टि कर्ता … यहां से भेजें विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

Happy Vishwakarma Puja 2023 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: रविवार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा मनाया जाएगा. आप इस मौके पर इन तस्वीरों और संदेशों के जरिए बधाई संदेश भेज सकते हैं.

By Shaurya Punj | September 15, 2023 3:27 PM
an image

Happy Vishwakarma Puja 2023 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: विश्वकर्मा पूजा रविवार 17 सितंबर को है. भगवान विश्वकर्मा को देवों के शिल्पी, वास्तुकार और संसार के पहले इंजीनियर माना जाता है. विश्वकर्मा पूजा हर साल 17 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाता है. इस विशेष अवसर पर पर अपनों को यहां से भेजें विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.

Happy Vishwakarma Puja 2023: विश्वा विश्वकर्मा प्रभु मेरा

विश्वा विश्वकर्मा प्रभु मेरा,

हो प्रसन्न हम बालक तेरा

तू सदा इष्ट देव हमारा,

सदा वशो प्रभु मन में हमारा.

Happy Vishwakarma Puja 2023

Happy Vishwakarma Puja 2023: जपे हम हरदम नाम आपका

इस संसार में छाई है बस आपकी सुंदर रचना

सुख और दुःख में जपे हम हरदम नाम आपका

Happy Vishwakarma Puja 2023

Happy Vishwakarma Puja 2023: मिले सहारा आपका जब हमें

मिले सहारा आपका जब हमें

हर गम ज़िंदगी से हो जाएं दूर,

हमेशा रहे हम आपके भक्त

चमके आपके चेहरे पर नूर.

विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं!

Happy Vishwakarma Puja 2023: ॐ विश्वकर्मणे नमः

ॐ विश्वकर्मणे नमः

निर्बल हैं तुमसे बल मांगते हैं

करुणा के प्रयास से जल मांगते हैं,

श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं

विश्वकर्मा पूजा 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Vishwakarma Puja 2023: करते पूजा हम प्रभु विश्वकर्मा की

करते पूजा हम प्रभु विश्वकर्मा की

सदा हम पर इनायत रहे मेरे खुदा की,

जन्म-जन्म से हम उनको करते हैं याद

दिल से हरदम करते विश्वकर्मा की फरियाद.

विश्वकर्मा की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Vishwakarma Puja 2023: इस संसार में छाई है

इस संसार में छाई है,

आपकी ही सुंदर रचना.

सुख और दुःख में हम,

नाम आपका हरदम जपना.

Happy Vishwakarma Puja 2023

Happy Vishwakarma Puja 2023: विश्वकर्मा की करो जयकार

विश्वकर्मा की करो जयकार

करते सदा सबपर उपकार,

इनकी महिमा सबसे है न्यारी

हे भगवान अर्ज़ सुनो हमारी.

हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2023

Happy Vishwakarma Puja 2023: निर्बल हैं तुम से बल मांगते

निर्बल हैं तुम से बल मांगते,

करुणा के प्रयास से जल मांगते,

श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते,

आप से प्रभु हम उन्नति और तरक्की का आशीष मांगते2

Happy Vishwakarma Puja 2023

Happy Vishwakarma Puja 2023: मिले सहारा आपका जब हमें

मिले सहारा आपका जब हमें

हर गम ज़िंदगी से हो जाएं दूर,

हमेशा रहे हम आपके भक्त

चमके आपके चेहरे पर नूर.

विश्वकर्मा पूजा 2023 की शुभकामनाएं!

Happy Vishwakarma Puja 2023: तुम हो विश्व के पालन करता

तुम हो विश्व के पालन करता

हमारे हो तुम दुख हरता

हर पल नाम तुम्हारा जपते हम

हर मुश्किल को दूर करते तुम

Happy Vishwakarma Puja 2023

Happy Vishwakarma Puja 2023: हर दुखियारे की विपदा दूर करो

हर दुखियारे की विपदा दूर करो

संकट-मोचन तुम सबके दुख हरो

ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले

मन से दुविधा दूर हो अपार शक्ति मिले

Happy Vishwakarma Puja 2023

Happy Vishwakarma Puja 2023: करते पूजा हम प्रभु विश्वकर्मा की

करते पूजा हम प्रभु विश्वकर्मा की

सदा हम पर इनायत रहे मेरे खुदा की

जन्म-जन्म से हम उनको करते हैं याद

दिल से हरदम करते विश्वकर्मा की फरियाद

Happy Vishwakarma Puja 2023

Happy Vishwakarma Puja 2023: इस दुनिया में छाई है

इस दुनिया में छाई है,आपकी ही सुंदर रचना

सुख और दुख में नाम आपका हरदम जपना.

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Vishwakarma Puja 2023: धन, वैभव, सुख

धन, वैभव, सुख–शान्ति देना,

भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना.

संकट से लड़ने की शक्ति देना,

हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2023

विश्वकर्मा पूजा 2023 तिथि

विश्वकर्मा पूजा कन्या संक्रांति के दिन मनाई जाती है. वैदिक पंचांग के अनुसार, इस वर्ष कन्या संक्रांति 17 सितंबर 2023, रविवार के दिन पड़ रही है. ऐसे में विश्वकर्मा भगवान की पूजा भी इसी दिन की जाएगी. पंचांग के अनुसार, पूजा समय दोपहर 01 बजकर 43 मिनट रहेगा और इसी समय सूर्य गोचर करेंगे.

विश्वकर्मा पूजा 2023 शुभ योग

पंचांग में बताया गया है कि विश्वकर्मा पूजा के दिन कई शुभ संयोग का निर्माण हो रहा है. इस विशेष दिन पर हस्त और चित्रा नक्षत्र, साथ ही ब्रह्म योग, द्विपुष्कर योग, अमृत सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है.

ब्रह्म योग- पूरे दिन

द्विपुष्कर योग- सुबह 10 बजकर 02 मिनट से सुबह 11 बजकर 08 मिनट तक

सर्वार्थ सिद्धि योग- सुबह 05 बजकर 28 मिनट से सुबह 10 बजकर 02 मिनट तक

अमृत सिद्धि योग- सुबह 05 बजकर 28 मिनट से सुबह 10 बजकर 02 मिनट तक

विश्वकर्मा पूजा की विधि

इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करके स्वच्छ कपड़े पहनें. साथ ही सभी उपकरण, औजार, सामान, मशीन की भी साफ सफाई करें. फिर पूरी जगह गंगाजल से छिड़काव करें. पूजा के लिए सबसे पहले पूजा स्थल पर कलश स्थापित करें और फिर चौकी पर लाल या पीला कपड़ा बिछाकर विश्वकर्मा की तस्वीर या मूर्ति स्थापित करें और माला पहनाएं. इसके बाद हाथ में फूल और अक्षत लेकर ध्यान करें. इसके बाद फूल अक्षत लेकर मंत्र पढ़ें और चारो ओर छिड़कें. इसके बाद सभी मशीन व औजार आदि पर रक्षा सूत्र बांधे और प्रणाम करें. फिर भगवान को फल, मिष्ठान आदि का भोग लगाएं. साथ में पूरे संस्थान और मशीन, औजार आदि चीजों की भी आरती करें.

पूजन में भगवान विष्णु का भी ध्यान करें और यज्ञ आदि का आयोजन करें. जहां पूजा कर रहे हों, उस परिसर में हर जगह आरती लेकर जाएं और भोग सभी में वितरण कर दें. पूजा के दौरान “ॐ विश्वकर्मणे नमः” मंत्र का यथाशक्ति जप करना चाहिए. पूजा के बाद भगवान विश्वकर्मा से सफलता की कामना करें. उसके बाद प्रसाद वितरित करें.

Exit mobile version