13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Har Ghar Tiranga Abhiyan: तिरंगा के जरिए BJP नहीं कर रही कोई राजनीति : बाबूलाल मरांडी

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर धनबाद में 45 किलोमीटर तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इस तिरंगा यात्रा में झारखंड के पूर्व सीएम सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी शिरकत किए. उन्होंने कहा कि भाजपा तिरंगे के जरिए कोई राजनीति नहीं कर रही है.

Har Ghar Tiranga Abhiyan: धनबाद से बाघमारा के बीच भाजपा ने करीब 45 किलोमीटर तक मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इस तिरंगा यात्रा में जिले भर से हजारों लोग शामिल हुए. यात्रा के समापन स्थल धनबाद का इंडोर स्टेडियम में सभा हुई. इसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी व विशिष्ट अतिथि के रूप में धनबाद सांसद पीएन सिंह शामिल हुए. मंच पर विधायक ढुलू महतो और उनकी पत्नी सावित्री देवी समेत भाजपा के कई छोटे-बड़े नेता मौजूद रहे.

ऐतिहासिक है 45 किलोमीटर की मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा द्वारा निकाली गयी 45 किलोमीटर की मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा ऐतिहासिक है. देश की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री ने हर घर तिरंगा का आह्वान किया है, ताकि लोगों के दिलों में देशभक्ति का संचार हो. यह अभियान सिर्फ सरकारी संस्थानों तक ही सक्रिय नहीं होना चाहिए, बल्कि जन-जन का यह पर्व बने, हमें यह सुनिश्चित करना है.

तिरंगा के जरिए नहीं हो रही कोई राजनीति

उन्होंने कहा कि तिरंगा के जरिए भाजपा कोई राजनीति नहीं कर रही है, बल्कि कांग्रेस नेताओं पर भारत विभाजन का आरोप है. 14 अगस्त को उन लोगों के हस्ताक्षर से ही भारत का विभाजन हुआ था. सभा स्थल पर झारखंडी नृत्य व संगीत का आयोजन किया गया है. इस दौरान एक से बढकर एक नृत्य प्रस्तुत किये गये.

Also Read: Har Ghar Tiranga Campaign: 15 अगस्त तक अपने घरों और दुकानों में फहराएं राष्ट्र ध्वज : अर्जुन मुंडा

माटीगढ़ डैम से धनबाद तक वंदे मातरम की गूंज

विधायक ढुलू महतो के बड़े भाई शत्रुघ्न महतो माटीगढ़ पहुंचे और कार्यकर्ताओं के बीच तिरंगा झंडा का वितरण किया. यहां प्रखंड अध्यक्ष बच्चू राय, राजू शर्मा, प्रकाश चोहान, मंजीत सिंह, सुनील चौहान, जीतन भुइयां, गोपाल महतो, बंटी हरि सहित कई पंचायतों के मुखिया आदि शामिल थे. यहां से जुलूस धनबाद की ओर कूच कर गया.

देश को फिर से सोने की चिड़िया बनाने का प्रयास : पीएन सिंह

धनबाद सांसद पीएन सिंह ने तिरंगा यात्रा को ऐतिहासिक बताया. कहा कि देश में जबरदस्त उत्साह है. इसके पहले देश में ऐसा उत्साह कभी नहीं देखा गया. आज भारत दुनिया की तीसरी ताकतवर अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है. भारत को फिर से सोने की चिड़ियां बनाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है. बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने भी संबोधित किया.

वीर शहीदों के प्रति सही श्रद्धांजलि : विधायक

कतरास में बाइक तिरंगा यात्रा के दौरान विधायक ढुलू महतो ने कहा कि यह यात्रा देश भक्ति की यात्रा है, शक्ति प्रदर्शन नहीं है. लोग तिरंगा यात्रा में शामिल होकर खुश हैं. कहा कि यह यात्रा आजादी के अमृत महोत्सव पर था. उन वीर शहीदों के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि थी, जिनकी बदौलत हम आजादी की सांस ले रहे हैं. यात्रा ऐतिहासिक रही. उन्होंने सभी समर्थकों का आभार जताया.

Also Read: झारखंड STF के जवान नक्सली के घोड़े पर लेंगे ट्रेनिंग, जानें क्या है पुलिस की Planning

…और धनबाद विधायक को आमंत्रण नहीं

भाजपा के तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का समापन स्थल धनबाद विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है. कार्यक्रम में सांसद, पार्टी के जिलाध्यक्ष से लेकर तमाम छोटे-बड़े नेता को पूछा गया, लेकिन स्थानीय भाजपा विधायक राज सिन्हा को एक औपचारिक न्योता तक नहीं दिया गया. यह चर्चा का विषय बना रहा. हालांकि, मामले पर विधायक राज सिन्हा ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस मामले की जानकारी वह अपने संगठन नेतृत्व को देंगे. आखिर किन कारणों से उनको नहीं पूछा गया.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें