Har Ghar Tiranga Campaign: झारखंड में आजादी का अमृत महोत्सव का जश्न, छात्रों ने ऐसे दिखाई देशभक्ति
Har Ghar Tiranga Campaign: देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर झारखंड में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का जज्बा लोगों में देखते ही बन रहा है. हर तरफ उत्सव सा माहौल है. हर घर तिरंगा अभियान को लेकर गिरिडीह जिले के बगोदर बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तिरंगामय हैं.
Har Ghar Tiranga Campaign: देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर झारखंड में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का जज्बा लोगों में देखते ही बन रहा है. हर तरफ उत्सव सा माहौल है. हर घर तिरंगा अभियान को लेकर गिरिडीह जिले के बगोदर बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तिरंगामय हैं. देशभक्ति का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा है. लोगों को जहां तिरंगा देकर अपने घरों की छत पर लगाने के लिए प्रेरित किया गया. स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने प्रभात फेरी निकाल कर इस उत्सव को मनाया. घाघरा इंटर साइंस कॉलज के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर में भारत का मानचित्र बना कर लोगों का मन मोह लिया.
देशभक्ति का जुनून
झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर बाजार में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा तिरंगा का वितरण किया गया. राहगीरों और दुकानदारों को तिरंगा देकर अपनी दुकानों व घरों में लगाने की अपील की गयी. इसके साथ घाघरा इंटर साइंस कॉलज में छात्र-छात्रा कॉलेज परिसर में भारत का मानचित्र बना कर लोगों का मन मोह लिया. जुलूस में शामिल छात्र-छात्राएं भारत माता की जय, वंदे मातरम, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अमर रहें, पंडित जवाहरलाल नेहरू की जय, भगत सिंह-सुखदेव-राजगुरु अमर रहें, बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर अमर रहें, विजय विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा नारे लगाए गए.
कॉलेज का तिरंगा मार्च
हर घर तिरंगा अभियान के क्रम में निकाले गए तिरंगा मार्च में महाविद्यालय के सचिव प्रो अशोक कुमार यादव, प्रभारी प्राचार्य प्रो बुद्धदेव यादव, प्रो भावना कुमारी यादव, प्रो विजय कुमार मिश्रा, प्रो वसीम अहमद, प्रो श्रद्धा मिश्रा, प्रो अनुपम अंजली मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Also Read: National Lok Adalat : रांची में 58000 से अधिक मामलों का निबटारा, 102 करोड़ से अधिक का हुआ सेटलमेंट
रिपोर्ट : कुमार गौरव, बगोदर, गिरिडीह