Har Ghar Tiranga Campaign: झारखंड में बीजेपी ने निकाली तिरंगा यात्रा, झांकी ने मोहा मन
Har Ghar Tiranga Campaign: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा अभियान का उत्साह गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड में देखते ही बन रहा है. बगोदर के चौक चौराहा, नेहरु स्मारक, नीचे बाजार, मंझलाडीह, सरिया रोड़ के किनारे घरों की छतें तिरंगा से पटी हुई हैं.
Har Ghar Tiranga Campaign: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा अभियान का उत्साह गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड में देखते ही बन रहा है. बगोदर के चौक चौराहा, नेहरु स्मारक, नीचे बाजार, मंझलाडीह, सरिया रोड़ के किनारे घरों की छतें तिरंगा से पटी हुई हैं. भारतीय जनता पार्टी बगोदर इकाई के द्वारा बगोदर बाजार में भव्य तिरंगा मार्च रविवार को निकाला गया. तिरंगा यात्रा बगोदर बस पड़ाव पार्टी कार्यालय से शुरू होकर बाइक जुलूस की शक्ल में निकाली गई. इसके साथ स्कूलों में झांकी निकाली गयी.
तिरंगा मार्च में देशभक्ति का जुनून
तिरंगा मार्च में मुख्य रूप से बगोदर पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो, जिप उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव, प्रमुख आशा राज शामिल थे. दूसरी ओर भाजपा के द्वारा अटका में भी जिप सदस्य दुर्गेश कुमार की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान देशभक्ति का जुनून दिख रहा था. मौके पर जिप उपाध्यक्ष छोटे लाल प्रसाद, रंजीत यादव, आशीष कुमार बोडर, विश्वनाथ साव, गोल्डेन जयसवाल, टेकलाल चौधरी, सोनु सिंह, सुखदेव राणा, नरेश कुमार वर्णवाल, समेत बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद थे.
निजी विद्यालयों की झांकी रही आकर्षण
बगोदर के विभिन्न सरकारी और निजी विद्यालयों में रविवार को दूसरे दिन भी आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा में डिवाइन पब्लिक स्कूल बेको के स्कूली बच्चों के द्वारा तिरंगे के साथ भव्य झांकी निकाली गई, जो जीटी रो से होते हुए समूचे गांव का भ्रमण किया गया. बच्चों के द्वारा देशभक्ति नारे लगाये गये. मौके पर डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक नवीन कुमार, निदेशक मोहम्मद जाहिद अंसारी, प्रधानाचार्य गणेश कुमार, शिक्षिका प्रवीण खातून, शिक्षक शामसाद आलम, बिनोद साव,अंजलि मसीह, नेहा प्रवीण, दिलीप राज, शबाना अंसारी, शान्ति कुमारी, रजनी कुमारी, शंकर पंडित समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे. स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन स्कूल बालक गांव के छात्र-छात्राओं के द्वारा भी तिरंगा यात्रा निकाली गई. प्रिंसिपल अशोक प्रजापति, डायरेक्टर सिकंदर राणा, अर्जुन कुमार यादव, विक्की कुमार, राजेश कुमार पटेल, महावीर प्रजापति,चंदन कुमार, विकास कुमार, मुकेश कुमार,राम लखन, पंसस लीलावती देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट : कुमार गौरव, बगोदर, गिरिडीह