27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाने तक पहुंचा हाई प्रोफाइल परिवार की बहू के उत्पीड़न का मामला,ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही का कहना है कि मामले की विवेचना की जा रही है. तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होगी.

आगरा. जिले में एक हाई प्रोफाइल परिवार की महिला ने अपने ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित महिला ने थाना सिकंदरा में एफआइआर दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि शादी में एक करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च किए गए लेकिन ससुरालीजन अभी लाखों रुपए और अन्य सामान की मांग कर रहे हैं. वे मारपीट करते हैं. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

दहेज में एक करोड़ की मांग करने का आरोप

थाना सिकंदरा की पश्चिमपुरी निवासी महिला ने एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर के अनुसार महिला की शादी आवास विकास निवासी युवक से 20 नवंबर 2021 को हुई थी. शादी में पीड़िता के पिता ने 1.21 करोड़ रुपए खर्च किए. शादी के बाद पति ऑडी कार और बिजनेस के लिए 50 लाख रुपए की मांग करने लगा. मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी. ससुरालीजन बात-बात पर ताने देने लगे कि शादी में बेटे के हाथ में एक करोड़ रुपए कैश नहीं दिया.

https://www.prabhatkhabar.com/topic/sanjeev-maheshwari-jeeva रिंग सेरेमनी में हाथ में रखे थे 41 लाख नगद

पीड़िता की ओर से शादी समारोह में खर्च हुए रुपयों का हिसाब दिया गया है. पीड़िता ने बताया कि 4 अप्रैल 2021 को रिश्ता पक्का होने पर हल्दीराम रेस्टोरेंट में 25 हजार रुपए खर्च किए. 15 जुलाई 2021 को होटल डबल ट्रीवाय हिल्टन में रिंग सेरेमनी हुई. इसमें 5 लाख 20 हज़ार रुपए खर्च हुए. इससे पहले 12 जुलाई को ससुरालीजनों को 25 लाख रुपए के सोने के जेवरात दिलाए. रिंग सेरेमनी में पति के हाथ में 41 लाख रुपए नगद हाथ में रखे. इसके अलावा चार लाख रुपए कपड़े और बर्तन खरीद के लिए दिए.

ससुरालियों पर कब क्या खर्च किया पुलिस को दी लिस्ट

20 जुलाई को लगन कार्यक्रम के लिए 80 हजार रुपए कपड़ों के लिए, पति की चेन, अंगूड़ी के लिए 1.55 लाख रुपए और सास की गले की चेन के लिए 1.35 लाख रुपए का भुगतान किया. 26 नवंबर को शादी के लिए साढ़े तीन लाख रुपए में पश्चिमपुरी में वैली मैरिज होम बुक किया. 1500 मेहमानों की दावत के लिए 24 लाख का भुगतान किया. इस तरह और खर्च मिलाकर एक करोड़ 20 लाख 85 हजार रुपए कुल खर्च किए.

ससुर पर बुरी नजर रखने, जबरन शराब पिलाने का आरोप

पीड़िता ने अपने ससुर पर बुरी नजर रखने और जबरन शराब पिलाने व अश्लीन हरकत का आरोप लगाया है. आरोप यह भी लगाया है कि पति मारपीट करता है. जबरन कोरे कागजों पर साइन कराने का प्रयास करता है. एक दिन सभी ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की मेरी गर्दन दबाई, जिससे वह बेहोश हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel