IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने लिया Virat Kohli का इंटरव्यू, देखें VIDEO
विराट कोहली ने रविवार को टी 20 वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान पर भारत की चार विकेट की शानदार जीत दिलायी. वहीं हार्दिक पांड्या ने भी 37 गेंदों में 40 रनों की पारी भी जीत में अहम भूमिका निभाई. मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली का इंटरव्यू किया.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को रन मशीन विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में भारत को एक अविश्वसनीय जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी. कोहली ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए 53 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं मैदान पर उनका साथ देने वाले हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद किंग कोहली के साथ एक बहुत ही खास इंटरव्यू किया. इस दौरान हार्दिक ने कोहली से कहा ‘मैं आपके लिए एक गोली लेता लेकिन उस समय आपको आउट नहीं होने देता’. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
कोहली और हार्दिक ने बताया कैसे जीता मैच
पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में 90 हजार से अधिक दर्शकों की मौजूदगी में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने जिताऊ पारी खेलते 53 गेंदों पर ताबड़तोड़ 82 रनों की पारी खेली. कोहली ने अंतिम ओवरों में शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह और मोहम्मद नवाज की गेंद पर शानदार शॉट खेले और पाकिस्तान के मुंह से जीत छिन कर भारत की झोली में डाल दी. कोहली की इस पारी की दिग्गज खिलाड़ियों ने तारीफ की. वहीं BCCI ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें हार्दिक पांड्या कोहली का खास इंटरव्यू करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने अनुभव को साझा किया है.
Of special knocks, game-changing sixes & thrilling victory at the MCG! 👌 💪
𝗦𝗽𝗲𝗰𝗶𝗮𝗹: Men of the moment – @imVkohli & @hardikpandya7 – chat after #TeamIndia beat Pakistan in the #T20WorldCup. 👏 👏 – By @RajalArora
Full interview 🎥 🔽 #INDvPAKhttps://t.co/3QKftWa7dk pic.twitter.com/sK7TyLFcSI
— BCCI (@BCCI) October 24, 2022
Also Read: IND vs PAK: विराट कोहली ने खेली भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ पारी, कप्तान रोहित शर्मा ने की जमकर तारीफ
पाकिस्तान को 4 विकेट से दी करारी मात
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं थी. भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गये. भारतीय टीम ने 31 रन पर 4 विकेट गवां दिए थे. इसके बाद विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी कर 113 रनों की साझेदारी की. जीत के करीब पहुंची भारतीय टीम को हार्दिक पांड्य के रूप में एक और झटका लगा, जिससे मैच और रोमांचक हो गया. यहां दोनों टीमें जीत सकती थी. लेकिन आखिर तक क्रीज पर टिके रहे किंग विराट ने भारत की उम्मीद नहीं खोने दी. भारत ने आखिरी गेंद पर 1 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.