UP Election 2022: बीजेपी राज में किसानों की दुर्दशा, नेताओं की आय दोगुनी से भी अधिक- हार्दिक पटेल

प्रतापगढ़ में हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी राज में किसानों की दुर्दशा हो गई है. जबकि नेताओं की आय दोगुनी से भी अधिक हो गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2021 10:15 PM

UP Election 2022: गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष हार्दिक पटेल रविवार को प्रतापगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने सदर विधानसभा क्षेत्र के कांधरपुर में आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का हर एक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश में किसान, महिला एवं नौजवानों के अधिकारों की लड़ाई लड़ेगा और जीतेगा.

हार्दिक पटेल ने किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि मैं महात्मा गांधी और सरदार पटेल के गुजरात से चलकर यहां कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. नीरज त्रिपाठी के लिए आप से समर्थन मांगने के लिए आया हूं. भारतीय जनता पार्टी ने जो वादे किये थे, उसे पूरा नहीं किया. बीजेपी के शासन में किसान बर्बाद हो गया जबकि नेताओं की आय दोगुनी से भी अधिक हो गई. इसलिए आप कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताएं.

Also Read: रायबरेली में शक्ति संवाद में प्रियंका गांधी बोलीं- अगर महिलाएं एकजुट हो जाएं तो देश की राजनीति बदल सकती है

गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कहा कि बीजेपी साल 2014 में झूठ और अफवाह फैलाकर सत्ता में आयी. इसने देशवासियों से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया. सदर विधानसभा के विधायक को ही ले लीजिए. आपने जिसे विधायक बनाया, वह कभी भी क्षेत्र में नहीं दिखा. उसके अपने गांव में बिजली की समस्या कांग्रेस के सदर प्रत्याशी डॉ. नीरज त्रिपाठी ने दूर कराया. उन्होंने विधायक के गांव में 400 केवी का ट्रांसफार्मर और विद्युत पोल लगवाया. यही नहीं, नीरज लगातार प्रशासन व सत्ता पक्ष से जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

Also Read: प्रतापगढ़ में निरहुआ की भोजपुरी फिल्म ‘गोबर धन’ की शूटिंग शुरू, बेहद दिलचस्प है फिल्म की कहानी
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष है ईडी और सीबीआई

हार्दिक पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी सरकार सिर्फ डर की राजनीति पैदा करती है. ईडी और सीबीआई गुप्त रूप से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं, यह वही ईडी है, जो गुजरात में चुनाव आते ही सक्रिय हो जाती है. मैं पूछना चाहता हूं कि ये ईडी के नाम पर कितने लोगों को डराएंगे. यूपी में लोग निडर होकर बीजेपी को वोट देंगे.

कांग्रेस का करें समर्थन

हार्दिक पटेल ने कहा कि प्रियंका गांधी ने सरकार से सभी मोर्चे पर जूझते हुए महिलाओं को सशक्त बनाने की मुहिम छेड़ी है. देश, प्रदेश व जिले की बदहाली, अराजकता और बेरोजगारी को दूर करने के लिए आप कांग्रेस का समर्थन कीजिए.

Also Read: UP Election 2022: अमेठी में राहुल-प्रियंका का हमला, बोले- हिंदू अन्याय से लड़ता है हिंदुत्ववादी फैलाता है नफरत
हार्दिक पटेल को भेंट किया आंवला

किसान महापंचायत में सदर प्रत्याशी डॉ. नीरज त्रिपाठी ने हार्दिक पटेल को बेल्हा की मुख्य पहचान आंवला (डाल में लगा हुआ) भेंट की. इस दौरान उन्होंने आंवला किसानों की दुर्दशा के बारे में भी हार्दिक को बताया.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version