Aligarh News: ताला नगरी में 12.5 एकड़ में बनेगा हार्डवेयर पार्क, मिलेंगी यह सुविधाएं

Aligarh News: अलीगढ़ पुराने समय से ही ताला उद्योग के लिए जाना जाता है. ताले के साथ-साथ हार्डवेयर का काम भी अलीगढ़ में बहुत होता है. ताला एवं हार्डवेयर उद्योग के उद्यमी बहुत समय से अलीगढ़ में हार्डवेयर पार्क की मांग कर रहे थे, जहां एक ही जगह पर हार्डवेयर से जुड़े सभी संसाधन उपलब्ध हो सकें.

By Prabhat Khabar News Desk | March 29, 2022 9:41 PM

Aligarh News: ताला और हार्डवेयर के लिए पूरे विश्व में विख्यात अलीगढ़ के लिए 12.5 एकड़ में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का हार्डवेयर पार्क बनेगा. एक ही छत के नीचे हार्डवेयर उत्पादन में प्रयोग होने वाले सभी संसाधन उपलब्ध रहेंगे.

अलीगढ़ में बनेगा हार्डवेयर पार्क

अलीगढ़ पुराने समय से ही ताला उद्योग के लिए जाना जाता है. ताले के साथ-साथ हार्डवेयर का काम भी अलीगढ़ में बहुत होता है. ताला एवं हार्डवेयर उद्योग के उद्यमी बहुत समय से अलीगढ़ में हार्डवेयर पार्क की मांग कर रहे थे, जहां एक ही जगह पर हार्डवेयर से जुड़े सभी संसाधन उपलब्ध हो सकें.

Also Read: अलीगढ़ से मंत्री संदीप सिंह को बेसिक शिक्षा, तो अनूप प्रधान वाल्मीकि को मिला राजस्व विभाग

अलीगढ़ के जीटी रोड स्थित भांकरी के निकट हार्डवेयर पार्क बनेगा, जिसके लिए 12.5 एकड़ कृषि जमीन से औद्योगिक क्षेत्र उपयोग के लिए लैंड यूज चेंज हो गया है. अलीगढ़ हार्डवेयर पार्क का जिम्मा उत्तर प्रदेश स्माल इंडस्ट्रीज कारपोरेशन यानी यूपीएसआइसी व अलीगढ़ हार्डवेयर पार्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दिया गया है.

Also Read: Aligarh News: पहली बार निर्यात होगा अलीगढ़ का आलू, किसानों को मिलेगा अच्छा दाम, जानें पूरी प्रक्रिया
हार्डवेयर पार्क में यह होंगी सुविधाएं

अलीगढ़ हार्डवेयर पार्क में 300 से 2000 वर्ग मीटर तक के लगभग 130 भूखंड आवंटित किए जाएंगे. पार्क में चौड़ी सड़कें होंगी, कच्चे माल व प्रोडक्ट की जांच के लिए लैब होगी. पार्क में आडोटोरियम, भव्य मंदिर, 2 पार्क, कामन एसटीपी व कामन ईटीपी प्लांट बनाए जाएंगे. पूरा पार्क गेट बंद होगा. पार्क में एक विद्युत सब स्टेशन होगा, जिससे पार्क में 24 घंटे बिजली रहेगी. बाद में सौर ऊर्जा का बड़ा प्लांट भी लगाया जाएगा.

सड़कों के किनारे होगा ग्रीन एरिया

पार्क की चौड़ी सड़कों के किनारे ग्रीन एरिया भी होगा. फैक्ट्रियों में फायर विभाग की सुविधा को सरल करने के लिए ओवर वाटर हैड टैंक का बनेगा. सीएनसी, बीएमसी जैसी आधुनिक मशीनों से डाई तैयार करने की सुविधा होगी. लेजर कटिंग व रोवोट का भी प्रयोग होगा.

7 साल पहले शुरू हुआ था काम, फिर रुक गया

अलीगढ़ हार्डवेयर पार्क लिमिटेड के चैयरमेन राकेश अग्रवाल ने बताया कि 7 साल पहले केंद्र सरकार की एसाइड योजना के तहत पार्क विकसित करने की प्रक्रिया शुरू हुई. पार्क के लिए सब्सिडी के रूप में करीब 12 करोड़ रुपये सरकार ने दिए. ज

Also Read: अलीगढ़ में Mumbai to Agra फिल्म की शूटिंग शुरू, ऑलिवुड की हुई शुरुआत
तीन करोड़ 70 लाख रुपये हुए खर्च

जमीन राकेश अग्रवाल की थी. एडीए से नक्शा पास कर दिया. चारदीवारी बनी. 12 करोड़ रुपये की धनराशि अलीगढ़ हार्डवेयर पार्क लिमिटेड के खाते में आई. उसमें से 3 करोड़ 70 लाख रुपये खर्च भी हुए. मगर शासन के अफसरों से शर्तों को लेकर बात बिगड़ी और काम रुक गया. राकेश अग्रवाल ने खर्च की गई धनराशि का चेक विभाग को वापस कर करार तोड़ दिया.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version