11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CWG 2022: कांस्य पदक जीतने के बाद बोली हरजिंदर कौर, किस्मत पर भरोसा था कि कुछ अच्छा होगा

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कांस्य पदक जीतने वाली वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर को अपनी किस्मत पर भरोसा था कि कुछ अच्छा होगा. और हुआ भी ऐसा ही. स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार जॉय एजे का क्लीन एंड जर्क राउंड में तीनों प्रयास असफल हुआ और भारत की झोली में कांस्य पदक आ गया.

बर्मिंघम : राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं के 71 किग्रा भारोत्तोलन में नाटकीय उतार-चढ़ाव के बाद भारत की हरजिंदर कौर कांस्य पदक जीतने में सफल रही. उन्होंने इस उपलब्धि के बाद पीटीआई भाषा से कहा, पदक को लेकर आशान्वित नहीं थी लेकिन किस्मत पर भरोसा था कि कुछ अच्छा होगा. हरजिंदर को किस्मत का साथ मिला क्योंकि नाइजीरिया की स्वर्ण पदक जीतने की दावेदार जॉय एजे का क्लीन एवं जर्क श्रेणी में तीनों प्रयास असफल रहा.

हरजिंदर कौर ने कुल 212 किलोग्राम वजन उठाया

हरजिंदर ने कुल 212 किग्रा (स्नैच में 93 और क्लीन एवं जर्क में 119) का वजन उठाया. फाइनल के करीबी मुकाबले में उन्हें किस्मत का साथ मिला. उन्होंने कहा, जब रजत पदक विजेता ने अपना प्रयास सफलतापूर्वक पूरा किया तो मेरा दिल टूट गया. मैंने पदक की सारी उम्मीद छोड़ दी थी. लेकिन उस वक्त हैरानी हुई जब नाइजीरिया की खिलाड़ी के तीनों प्रयास विफल रहे.

Also Read: CWG 2022 Medal Tally: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खाते में कुल 9 मेडल, देखें पदक तालिका में कहां हैं हम
किस्मत का मिला पूरा साथ

इन खेलों में भारतीय भारोत्तोलकों ने शानदार प्रदर्शन किया है और वे अब तक तीन स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. पंजाब की नाभा की 25 साल की इस खिलाड़ी ने कहा, मुझे बेहद गर्व है, क्योंकि पूरे देश से मुझ पर काफी उम्मीदें थीं और मैं उन पर खरा उतरने में कामयाब रही. यह पदक जीतना मेरे लिए बहुत मायने रखता है. उन्होंने कहा कि यहां के ‘एनईसी’ परिसर में दर्शकों के समर्थन ने उनका हौसला बढ़ाया.

वेटलिफ्टिंग में भारत का शानदार प्रदर्शन

उन्होंने कहा, मैंने अपनी ओर से पूरा जोर लगाया क्योंकि भारत के सभी भारोत्तोलक और देश के विभिन्न हिस्से से आये प्रशंसक मेरा समर्थन कर रहे थे. इससे मेरा हौसला बढ़ा और मैंने सब कुछ झोक दिया. हरजिंदर का स्नैच में 90 किग्रा का पहला प्रयास विफल रहा लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने सफलता पूर्वक इसे उठाने के बाद तीसरे प्रयास में 93 किग्रा का भार उठाया. उन्होंने इसके बाद क्लीन एवं जर्ग में 113, 116 और फिर 119 किग्रा के भार को सफलतापूर्वक उठाया.

Also Read: CWG 5th Day Schedule: पांचवें दिन इन खेलों में चुनौती पेश करेंगे भारतीय एथलीट, देखें पूरा शेड्यूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें