Harley-Davidson की बाइक्स पर लाखों की छूट! दिवाली में घर लाने का सुनहरा मौका

हार्ले डेविडसन की ओर से 2023 एमवाई नाइटस्टार स्पेशल पर सबसे अधिक छूट दी जा रही है. छूट मिलने के बाद इसकी कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक कम हो गई है. इसके बाद 2023 नाइटस्टार पर फिलहाल 5.25 लाख रुपये की छूट है.

By KumarVishwat Sen | October 28, 2023 2:20 PM

नई दिल्ली : भारत में दिवाली के मौके पर नई गाड़ी घर लाने के लिए एक शुभ अवसर माना जाता है. यही कारण है कि वाहन निर्माता कंपनी अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए आकर्षक ऑफर पेश करते हैं. ऐसा ही एक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हार्ले-डेविडसन है, जो फिलहाल अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिलों की रेंज पर 5.30 लाख रुपये तक की भारी छूट दे रही है. हार्ले-डेविडसन ने 2022 एमवाई और 2023 एमवाई मोटरसाइकिलों पर छूट का ऐलान किया है, जिसमें नाइटस्टार, स्पोर्टस्टार एस, नाइटस्टार स्पेशल और पैन अमेरिका 1250 स्पेशल मॉडल शामिल हैं.

किन मॉडलों पर कितनी छूट

  • स्पोर्टस्टार एस 2022 मॉडल: इस मोटर साइकिल पर छूट से पहले एक्स-शोरूम में कीमत 16.51 लाख रुपये थी. कंपनी की ओर से इस मॉडल पर 4.45 लाख रुपये की छूट दी जा रही है. इसके बाद एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 12.06 लाख रुपये हो गई है.

  • स्पोर्टस्टार एस 2023 मॉडल: इस मोटरसाइकिल पर छूट से पहले एक्स-शोरूम में कीमत 18.79 लाख रुपये थी. कंपनी की ओर से इस मॉडल पर 3.25 लाख रुपये की छूट दी जा रही है. इसके बाद एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 15.54 लाख रुपये हो गई है.

  • नाइटस्टार 2022 मॉडल : इस मोटरसाइकिल पर छूट से पहले एक्स-शोरूम में कीमत 14.99 लाख रुपये थी. कंपनी की ओर से इस मॉडल पर 4.30 लाख रुपये की छूट दी जा रही है. इसके बाद एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 10.69 लाख रुपये हो गई है.

  • नाइटस्टार 2023 मॉडल : इस मोटरसाइकिल पर छूट से पहले एक्स-शोरूम में कीमत 17.63 लाख रुपये थी. कंपनी की ओर से इस मॉडल पर 5.25 लाख रुपये की छूट दी जा रही है. इसके बाद एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 12.24 लाख रुपये हो गई है.

  • पैन अमेरिका 1250 स्पेशल 2022 मॉडल : इस मोटरसाइकिल पर छूट से पहले एक्स-शोरूम में कीमत 20.99 लाख रुपये थी. कंपनी की ओर से इस मॉडल पर 4.90 लाख रुपये की छूट दी जा रही है. इसके बाद एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 16.09 लाख रुपये हो गई है.

  • पैन अमेरिका 1250 स्पेशल 2023 मॉडल : इस मोटरसाइकिल पर छूट से पहले एक्स-शोरूम में कीमत 24.49 लाख रुपये थी. कंपनी की ओर से इस मॉडल पर 3.25 लाख रुपये की छूट दी जा रही है. इसके बाद एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 21.24 लाख रुपये हो गई है.

  • नाइटस्टार स्पेशल 2023 मॉडल : इस मोटरसाइकिल पर छूट से पहले एक्स-शोरूम में कीमत 18.29 लाख रुपये थी. कंपनी की ओर से इस मॉडल पर 5.30 लाख रुपये की छूट दी जा रही है. इसके बाद एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 12.99 लाख रुपये हो गई है.

नाइटस्टार पर सबसे अधिक छूट

सबसे बड़ी बात यह है कि हार्ले डेविडसन की ओर से 2023 एमवाई नाइटस्टार स्पेशल पर सबसे अधिक छूट दी जा रही है. छूट मिलने के बाद इसकी कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक कम हो गई है. इसके बाद 2023 नाइटस्टार पर फिलहाल 5.25 लाख रुपये की छूट है. 2023 पैन अमेरिका 1250 स्पेशल और 2023 स्पोर्टस्टार एस को सबसे कम छूट के साथ पेश किया जा रहा है, जो अभी भी दोनों के लिए 3.25 लाख रुपये का एक अच्छा आंकड़ा है.

Also Read: 15 मिनट में लोन फटाफट, Diwali में मोटरसाइकिल लाएं घर, जानें कौन कंपनी दे रही आकर्षक ऑफर

इन मॉडल पर भी कंपनी दे रही छूट

इन मोटरसाइकिलों के अलावा, हार्ले-डेविडसन के भारतीय पोर्टफोलियो में फैट बॉय 114, फैट बॉब 114, हेरिटेज क्लासिक, स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशल, रोड ग्लाइड स्पेशल जैसी बाइक्स के साथ-साथ हीरो मोटोकॉर्प के सहयोग से निर्मित एंट्री-लेवल एक्स440 भी शामिल हैं. हार्ले -डेविडसन एक्स440 की फिलहाल कीमत 2.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो इस ब्रांड की अब तक की सबसे किफायती मोटरसाइकिल है.

Also Read: हाईवे से कितनी दूरी पर मकान बनाने से आपकी फैमिली रहेगी सेफ, जानें रोड निर्माण के जरूरी नियम

Next Article

Exit mobile version