15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा के एक्स बॉयफ्रेंड हरमन बावेजा आज बनेंगे दूल्हा, शादी के पहले हल्दी-संगीत में मचा धमाल, देखें VIDEO

Harman Baweja haldi and sangeet video : बॉलीवुड एक्टर हरमन बावेजा (Harman Baweja) आज 21 मार्च को अपनी मंगेतर साशा रामचंदानी (Sasha Ramchandani) के साथ शादी करने जा रहे हैं. शादी से पहले हरमन अपने खास दोस्तों के साथ कॉकटेल पार्टी करते नजर आए थे. इसमें शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, आशीष चौधरी जैसे सेलेब्स मौजूद थे. अब एक्टर के संगीत और हल्दी की वीडियोज सामने आई है.

Harman Baweja haldi and sangeet video : बॉलीवुड एक्टर हरमन बावेजा (Harman Baweja) आज 21 मार्च को अपनी मंगेतर साशा रामचंदानी (Sasha Ramchandani) के साथ शादी करने जा रहे हैं. शादी से पहले हरमन अपने खास दोस्तों के साथ कॉकटेल पार्टी करते नजर आए थे. इसमें शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, आशीष चौधरी जैसे सेलेब्स मौजूद थे. अब एक्टर के संगीत और हल्दी की वीडियोज सामने आई है.

हरमन बावेजा के दोस्त आमिर अली ने अपने इंस्टाग्राम पर हल्दी सेरेमनी का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में हरमन के साथ आमिर मस्ती करते दिख रहे है. अली उनपर हल्दी डालते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने #dostkishaadi #haldi #sashandherman #indianwedding हैशटैग्स का इस्तेमाल किया है.

इसके अलावा जाने-माने पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर हरमन बावेजा के संगीत सेरेमनी का वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है. वीडियो में हरमन पंजाबी गाने पर शानदार डांस करते दिखाई दे रहे हैं. डांस फ्लोर पर हरमन अपने डांस को खूब एजॉय करते हुए दिख रहे है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरमन मंगेतर साशा रामचंदानी से कोलकाता में 21 मार्च 2021 को शादी करने वाले है. दोनों की शादी में 50-70 लोगों को बुलाया जाएगा. यह एक निजी समारोह होगा. शादी में फिल्म इंडस्ट्री के कुछ ही लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

Also Read: शहनाज गिल के बाद अब अर्शी खान रचाने वाली हैं स्वयंवर! शो का ये होगा टाइटल, जानें लेटेस्ट अपडेट

जानें कौन हैं साशा रामचंदानी

साशा रामचंदानी एक न्यूट्रिशन हेल्थ कोच हैं. खबरों के मुताबिक, साशा और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे दोस्त हैं. रामचंदानी वेलनेस कोच हैं, जो इंस्टाग्राम पर ‘बेटर बैलेंस्ड सेल्फ’ नाम का पेज चलाती हैं. वहीं, हरमन ने 2008 में ‘लव स्टोरी 2050’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था जिसमें प्रियंका चोपड़ा उनके अपोजिट नजर आई थीं. इसके बाद उनकी ‘विक्ट्री’, ‘वाट्स योर राशि’ और ‘ढिशक्याऊं’ जैसी फिल्‍में की थी. वहीं, साशा से पहले हरमन का एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और बिपाशा बसु के साथ अफेयर भी रह चुके है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें