Harman Baweja Engagement : हरमन बावेजा ने हेल्थ कोच साशा रामचंदानी संग की सगाई, देखें PHOTOS
harman baweja got engaged to health and wellness coach sasha ramchandani photo viral on social media bud : फिल्म अभिनेता और निर्माता हरमन बावेजा (Harman Baweja) जो हैरी बावेजा के बेटे हैं, उन्होंने हेल्थ कोच साशा रामचंदानी के साथ सगाई कर ली है. उन्होंने 2008 में 'लव स्टोरी 2050' से बॉलीवुड डेब्यू किया था जिसमें प्रियंका चोपड़ा उनके अपोजिट नजर आई थीं. दोनों ने रविवार को चंडीगढ़ में सगाई की.
Harman Baweja Engagement : फिल्म अभिनेता और निर्माता हरमन बावेजा (Harman Baweja) जो हैरी बावेजा के बेटे हैं, उन्होंने हेल्थ कोच साशा रामचंदानी के साथ सगाई कर ली है. उन्होंने 2008 में ‘लव स्टोरी 2050’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था जिसमें प्रियंका चोपड़ा उनके अपोजिट नजर आई थीं. दोनों ने रविवार को चंडीगढ़ में सगाई की. हरमन बावेजा की बहन रोवेना ने सोशल मीडिया पर दोनों की रोका सेरेमनी की तसवीरें शेयर की थी. उन्होंने इस जोड़ी को बधाई दी है.
हरमन की बहन रोवेना ने दोनों को बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “साशा रामचंदानी परिवार में आपका स्वागत है. जश्न शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकती, हमें तुमसे प्यार करते हैं.” बता दें कि साशा की दोस्त और क्रिकेटर जहीर खान की पत्नी एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने भी दोनों की तसवीर शेयर करते हुए इस कपल को बधाई दी है. बता दें कि दोनों की शादी की डेट की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है.
इस फिल्म से किया था डेब्यू
हरमन बावेजा फिल्ममेकर हैरी बावेजा के बेटे हैं. उन्होंने साल 2008 में ‘लव स्टोरी 2050’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इसके बाद उनकी ‘विक्ट्री’, ‘वाट्स योर राशि’ और ‘ढिशक्याऊं’ जैसी फिल्में रिलीज हुई, लेकिन ये फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई. वह रोमांटिक कॉमेडी ‘व्हाट्स योर राशि’? में काम किया था. प्रियंका चोपड़ा ने अलग-अलग 12 किरदार निभाये थे. फिल्म को मिक्स रिस्पांस मिला था.
Also Read: सुहाना खान का कॉफी मग पकड़ने का स्टाइल हुआ वायरल, ब्राउन आउटफिट में दिखीं बेहद ग्लैमरस
बढ़े वजन के कारण बटोरी थी सुर्खियां
ऋतिक रोशन के हमशक्ल के तौर पर पहचान बना चुके हरमन बावेजा ने अपने बढ़े हुए वजन के कारण काफी सुर्खियां में रहे थे. जब वो अचानक बढ़े हुए वजन के साथ जब वे सबके सामने आए थे, तो लोग उन्हें पहचान भी नहीं पाए थे.