6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरमन बावेजा साशा रामचंदानी संग मार्च में करेंगे शादी, कोलकाता में इस दिन लेंगे सात फेरे

Harman Baweja Wedding : इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की खबरें जोर पर है. ऐसा कहा जा रहा है दोनों 24 जनवरी को शादी कर रहे है. इस बीच अब सुनने में आ रहा है कि फिल्‍म अभिनेता और निर्माता हरमन बावेजा (Harman Baweja) साशा रामचंदानी (Sasha Ramchandani) के साथ 21 मार्च 2021 को सात फेरे लेंगे. पिछले साल दिसंबर में दोनों ने सगाई की, जिसकी तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थी.

Harman Baweja Wedding : इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की खबरें जोर पर है. ऐसा कहा जा रहा है दोनों 24 जनवरी को शादी कर रहे है. इस बीच अब सुनने में आ रहा है कि फिल्‍म अभिनेता और निर्माता हरमन बावेजा (Harman Baweja) साशा रामचंदानी (Sasha Ramchandani) के साथ 21 मार्च 2021 को सात फेरे लेंगे. पिछले साल दिसंबर में दोनों ने सगाई की, जिसकी तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थी.

पिंकविला में छपी रिपोर्ट के अनुसार, हरमन बवेजा मंगेतर साशा रामचंदानी से कोलकाता में 21 मार्च 2021 को शादी करने वाले है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की शादी में 50-70 लोगों को बुलाया जाएगा. यह एक निजी समारोह होगा. हालांकि गेस्ट की लिस्ट फाइनल कर ली जाएगी. वहीं, शादी में फिल्म इंडस्ट्री के कुछ ही लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

वहीं, साल 2020 के आखिरी महीने में हरमन ने अचानक से सगाई करके सबको चौंका दिया था. उनकी सगाई की खबर एक्टर की बहन रोवेना ने सोशल मीडिया पर दोनों की रोका सेरेमनी की तसवीरें शेयर की दी थी. रोवेना ने लिखा था, “साशा रामचंदानी परिवार में आपका स्वागत है. जश्न शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकती, हम तुमसे प्यार करते हैं.”

गौरतलब है हरमन बावेजा ने अभिनय करना छोड़ दिया है और उन्होंने इंडियन पोकर लीग में पैसे लगाए हुए हैं. इसके अलावा उन्होंने एक पोकर टीम भी खरीदी है. जबकि साशा एक हेल्थ कोच हैं. बता दें कि हरमन ने 2008 में ‘लव स्टोरी 2050’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था जिसमें प्रियंका चोपड़ा उनके अपोजिट नजर आई थीं.

Also Read: Jersey : इस खास दिन रिलीज होगी शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी, एक्टर ने किया तारीख का खुलासा

इसके बाद उनकी ‘विक्ट्री’, ‘वाट्स योर राशि’ और ‘ढिशक्याऊं’ जैसी फिल्‍में रिलीज हुई, लेकिन ये फिल्‍में भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई. वह रोमांटिक कॉमेडी ‘व्‍हाट्स योर राशि’? में काम किया था. प्रियंका चोपड़ा ने अलग-अलग 12 किरदार निभाये थे. फिल्‍म को मिक्‍स रिस्‍पांस मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें