Hartalika Teej 2020 Bhojpuri Song: ”रखीहऽ सलामत मोर सुहाग’, हरितालिका तीज व्रत में सुनें ये भोजपुरी सॉन्‍ग, VIDEO

Hartalika Teej 2020 Bhojpuri Song amrapali dubey monalisa akhshara singh teej video: हरितालिका तीज (Hartalika Teej 2020) व्रत 21 अगस्त दिन शुक्रवार को मनाया जा रहा है. यह पर्व भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखती हैं. इस दिन वे भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं. इस दिन गानों का भी खास महत्‍व होता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2020 6:19 AM

Hartalika Teej 2020 Bhojpuri Song: हरितालिका तीज (Hartalika Teej 2020) व्रत 21 अगस्त दिन शुक्रवार को मनाया जा रहा है. यह पर्व भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखती हैं. इस दिन वे भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं. इस दिन गानों का भी खास महत्‍व होता है. भोजपुरी (Teej Special Bhojpuri Song 2020) के कई गाने हैं जो इस मौके पर लोग सुनना खूब पसंद करते हैं. आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) से लेकर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) तक सुने भोजुपरी अभिनेत्र‍ियों ये चर्चित गाने…

भोजपुरी सॉन्‍ग ‘रखीहऽ सलामत मोर सुहाग’ (Rakhiha Salamat Mor Suhag) तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को लोग खूब सर्च कर रहे हैं. इसे साल 2017 में ही अपलोड किया गया था. पूजा की तैयारी करते हुए वाकई यह गीत सुनना सुखद है.

आम्रपाली पाली दुबे का भोजपुरी तीज सॉन्ग ‘रखीहऽ सेनूरवा के लाज’ (Rakhiha Senurawa Ke Laaj) खूब सर्च किया जा रहा है. यह गाना भोजपुरी फिल्‍म (Bhojpuri Film) ‘राजा बाबू’ का है. इस गाने को कल्‍पना और पामेला जैन ने गाया है. इस गाने के लिरिक्‍स प्‍यारे लाल यादव ने लिखे हैं.

अक्षरा सिंह का एक इमोशनल तीज सॉन्‍ग खूब देखा जा रहा है. ‘हे नाथ दिन लौटाई’ देखकर आपकी आंखें भी नम हो जायेगी. इस गाने को अक्षरा सिंह ने ही गाया है. इस गाने के लिरिक्‍स मनोज मतलबी ने लिखे हैं.

अक्षरा सिंह का एक और सुपरहिट तीज सॉन्‍ग ‘तीज के बरतिया’ तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने को खुद अक्षरा सिंह और रिनी चंद्रा ने गाया है.

मोनालिसा और रानी चटर्जी का सुपरहिट तीज सॉन्‍ग ‘निर्जल उपवास’ (Nirjal Upwas) को भी लोग सर्च कर रहे हैं. इस गाने को पमेला जैन ने गाया है. यह गाना फिल्‍म ‘घरवाली बाहरवाली’ का है. इस गाने को प्‍यारे लाल यादव ने गाया है.

गौरतलब है कि भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को देशभर के कई हिस्सों में सुहागिनों का एक पर्व मनाया जाता है. हरतालिका तीज के तौर पर इस दिन कुंवारी लड़कियां और सुहागनें मां पार्वती और भगवान शिव के लिए व्रत रखती हैं. व्रत के अलावा इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधि विधान से पूजा की जाती है और कथा सुनी जाती है. ये माना जाता है कि इस निर्जला व्रत को करने से सुहागन महिलाओं को मां पार्वती की कृपा से अखंड सौभाग्‍य होने का वर प्राप्‍त होता है.

Posted By: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version