Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज आज, इस विधि से करें पूजा, जानें शुभ मुहूर्त, पारण का समय

हरतालिका तीज व्रत सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए और कुंवारी कन्याएं मनपसंद पति की कामना के साथ करती है. यह व्रत अत्यंत कठिन व्रतों में से एक है जिसे निर्जला किया जाता है. इस व्रत में भगवान शिव और उनकी पत्नी देवी पार्वती, गणेश की पूजा की जाती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2022 12:04 PM
undefined
Hartalika teej 2022: हरतालिका तीज आज, इस विधि से करें पूजा, जानें शुभ मुहूर्त, पारण का समय 11

हरतालिका तीज व्रत खास तौर पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और राजस्थान में सुहागिन और कुंवारी कन्यांए रखती हैं.

Hartalika teej 2022: हरतालिका तीज आज, इस विधि से करें पूजा, जानें शुभ मुहूर्त, पारण का समय 12

हरतालिका तीज व्रत मंगलवार, अगस्त 30, 2022 को

तृतीया तिथि प्रारम्भ – अगस्त 29, 2022 को 03:20 बजे शाम

तृतीया तिथि समाप्त – अगस्त 30, 2022 को 03:33 बजे शाम

प्रातःकाल हरितालिका पूजा मुहूर्त – 05:58 सुबह से 08:31 सुबह

शाम को पूजा का मुहूर्त: शाम 06 बजकर 33 मिनट से रात 08 बजकर 51 मिनट तक प्रदोष काल रहेगा.

तीज व्रत पारण – 31 अगस्त

Hartalika teej 2022: हरतालिका तीज आज, इस विधि से करें पूजा, जानें शुभ मुहूर्त, पारण का समय 13

हरतालिका तीज पूजा के लिए सबसे पहले भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की मिट्टी या बालू की मूर्ति, पीला वस्त्र, रोली, केले का पत्ता, सुपारी, बेलपत्र, धतूरा, शमी के पत्ते, दूर्वा, कलश, अक्षत, घी, कपूर, गंगाजल, दही शहद, जनेऊ और 16 श्रृंगार का सामान सिंदूर, बिंदिया, मेंहदी, कुमकुम.

Hartalika teej 2022: हरतालिका तीज आज, इस विधि से करें पूजा, जानें शुभ मुहूर्त, पारण का समय 14

हरतालिका तीज पर बालू रेत से भगवान गणेश, भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा बनाएं. प्रतिमा बनाने के बाद भगवान गणेश, भगवान शिव और माता पार्वती को एक चौकी पर स्थापित कर दें.

Hartalika teej 2022: हरतालिका तीज आज, इस विधि से करें पूजा, जानें शुभ मुहूर्त, पारण का समय 15

इसके बाद उस चौकी पर एक चावलों से अष्टदल कमल बनाएं और उस पर कलश की स्थापना करें. कलश की स्थापना करने से पहले उसमें जल, अक्षत, सुपारी और सिक्के डालें और उस पर आम के पत्ते रखकर उस पर नारियल भी रखें

Hartalika teej 2022: हरतालिका तीज आज, इस विधि से करें पूजा, जानें शुभ मुहूर्त, पारण का समय 16

चौकी पर पान के पत्ते रखकर उस पर अक्षत रखें. इसके बाद भगवान गणेश, भगवान शिव और माता पार्वती को स्नान कराएं. उनके आगे घी का दीपक और धूप जलाएं, इसके बाद भगवान गणेश और माता पार्वती को कुमकुम का तिलक लगाएं और भगवान शिव को चंदन का तिलक लगाएं.

Hartalika teej 2022: हरतालिका तीज आज, इस विधि से करें पूजा, जानें शुभ मुहूर्त, पारण का समय 17

अब फूल व माला चढ़ाएं, इसके बाद भगवान शिव को सफेद फूल अर्पित करें. इसके बाद भगवान गणेश को दूर्वा और भगवान शिव को बेलपत्र, धतूरा, भांग और शमी के पत्ते अर्पित करें.

Hartalika teej 2022: हरतालिका तीज आज, इस विधि से करें पूजा, जानें शुभ मुहूर्त, पारण का समय 18

भगवान शिव को यह सभी चीजें अर्पित करने के बाद भगवान गणेश और माता पार्वती को पीले चावल अर्पित करें और भगवान शिव को सफेद चावल अर्पित करें. इसके बाद सभी भगवानों को कलावा अर्पित करें और भगवान गणेश और भगवान शिव को जनेऊ अर्पित करें

Hartalika teej 2022: हरतालिका तीज आज, इस विधि से करें पूजा, जानें शुभ मुहूर्त, पारण का समय 19

जनेऊ अर्पित करने के बाद माता पार्वती को श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करें, इसके बाद बाद सभी भगवानों को फल अर्पित करें. फल अर्पित करने के बाद हरतालिक तीज की कथा पढ़ें या सुनें.

Hartalika teej 2022: हरतालिका तीज आज, इस विधि से करें पूजा, जानें शुभ मुहूर्त, पारण का समय 20

भगवान गणेश, भगवान शिव और माता पार्वती की आरती करें और उन्हें मिष्ठान अर्पित करें और हाथ जोड़कर प्रणाम करें.

Next Article

Exit mobile version