Hartalika Teej 2024 Paran: तीज पूजा के पारण से पहले इन चीजों का लगाएं भोग, भगवान होंगे अति प्रसन्न
Hartalika Teej 2024 Paran: इस पूजा में भगवान को कई तरह के भोग लगाए जाते हैं. इसी के चलते आज के लेख में हम आपको कुछ ऐसी मिठाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका भोग आप भगवान को लगा सकते हैं और इन्हें खाकर अपना व्रत भी खोल सकते हैं.
Hartalika Teej 2024 Paran: तीज का त्योहार हर सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. दरअसल, इस दिन महिलाएं हरतालिका तीज का व्रत रखती हैं. हर सुहागन महिला साल भर इस व्रत का इंतजार करती है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. आज इस लेख में जानेंगे कि अपने पूजा के दूसरे दिन पारण से पहले हमें क्या करना चाहिए. भगवान शिव जी को किन चीजों का भोग लगाना शुभ माना जाता हैं.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी. इसी के चलते कई जगहों पर अविवाहित लड़कियां इस दिन व्रत रखती हैं और महादेव और माता गौरी से महादेव जैसा वर मांगती हैं. कठिन व्रत रखने के बाद महिलाएं पूजा के बाद ही व्रत खोलती हैं.
इस पूजा में भगवान को कई तरह के भोग लगाए जाते हैं. इसी के चलते आज के लेख में हम आपको कुछ ऐसी मिठाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका भोग आप भगवान को लगा सकते हैं और इन्हें खाकर अपना व्रत भी खोल सकते हैं.
also read: Alta Design for Hartalika Teej: तीज पर आलता से बढ़ाएं पैरों की खूबसूरती, देखें…
मालपुआ
कहते हैं कि महादेव को मिठाइयां बहुत पसंद हैं. ऐसे में आप घर पर मालपुआ बनाकर महादेव और माता गौरी को भोग लगा सकते हैं. इसे आप प्रसाद के तौर पर भी बांट सकते हैं.
गुजिया
वैसे तो होली के मौसम में गुजिया हमेशा खाई जाती है, लेकिन आप चाहें तो घर पर गुजिया बनाकर हरतालिका तीज के दिन इसका भोग लगा सकते हैं. भगवान के साथ-साथ बच्चों को भी गुजिया बहुत पसंद होती है.
नारियल के लड्डू
भोलेनाथ को मीठा बहुत पसंद है, ऐसे में आप नारियल के लड्डू बनाकर उनका भोग लगा सकते हैं. इन्हें बनाना भी काफी आसान है. अगर आप नारियल के लड्डू में मावा मिला दें तो इनका स्वाद और बढ़ जाएगा.
also read: Pitru Paksha 2024: कब से शुरू हो रहा पितृ पक्ष, जानें…
मिल्क केक
घर पर मिल्क केक बनाना काफी आसान है. इसे आप दिन में बनाकर फ्रिज में रख सकते हैं. इसे ठंडा भी खाना बहुत अच्छा लगता है. यह फलाहारी होता है. ऐसे में आप इसे खाकर अपना व्रत भी खोल सकते हैं.
बर्फी
मावा बर्फी खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती है. इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं पड़ेगी.
मोतीचूर के लड्डू
शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे मोतीचूर के लड्डू पसंद न हों. आप इसे आसानी से घर पर बनाकर इसका लुत्फ उठा सकते हैं. प्रसाद में बांटने के लिए भी यह एक बेहतर विकल्प है.