हरियाणा के खेत भी पैदा करेंगे ऊर्जा, पानीपत में एथेनॉल प्लांट की शुरुआत करने के बाद बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि शॉर्ट कट के जरिये लोकप्रियता हासिल करने वाले लोग कभी भी समस्या का स्थायी समाधा नहीं दे सकते. ऐसे लोग समस्या को टालते हैं. पीएम ने कहा कि ऐसे लोगों को थोड़े समय के लिए वाहवाही जरूर मिल जाती है, लेकिन वे आने वाली पीढ़ी का बहुत बड़ा नुकसान कर देते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी ने कहा है कि खेल के मैदान में हरियाणा के खिलाड़ी ऊर्जा दिखाते हैं. उसी तरह अब हरियाणा के खेत भी ऊर्जा पैदा करेंगे. प्रधानमंत्री ने पानीपत में 909 करोड़ रुपये क लागत से 35 एकड़ में बने सेकेंड जेनरेशन (2G) के एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन करने के बाद ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि पानीपत के जैविक ईंधन प्लांट से पराली का भी निपटारा हो जायेगा. पराली को जलाने की जरूरत नहीं होगी.
देश बड़े संकल्प ले रहा है, उसे सिद्ध भी कर रहा है
उन्होंने कहा कि देश अब बड़े संकल्प ले रहा है. संकल्पों को सिद्ध भी कर रहा है. किसानों की मदद से सरकार ने पेट्रोल में 10 फीसदी तक एथेनॉल मिलाने के लक्ष्य को हासिल कर लिया है. समय से पहले इस लक्ष्य को हमने हासिल किया है. पीएम ने कहा कि पराली पहले किसानों के लिए बोझ थी. यही पराली अब उनके लिए आय का जरिया बनेगी.
Also Read: PM Narendra Modi की सलाह के बाद Tejashwi Yadav ऐसे घटा रहे अपना वजन, देखिए वीडियो…
शॉर्ट कट वाले नहीं दे सकते समस्या का स्थायी समाधान
प्रधानमंत्री ने कहा कि शॉर्ट कट के जरिये लोकप्रियता हासिल करने वाले लोग कभी भी समस्या का स्थायी समाधा नहीं दे सकते. ऐसे लोग समस्या को टालते हैं. पीएम ने कहा कि ऐसे लोगों को थोड़े समय के लिए वाहवाही जरूर मिल जाती है, लेकिन वे आने वाली पीढ़ी का बहुत बड़ा नुकसान कर देते हैं. हमारी सरकार ने समस्याओं के स्थायी समाधान पर जोर दिया है. हम भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाने के मिशन पर काम कर रहे हैं.
सफलता के लिए लोग किसानों से झूठे वादे करेंगे
प्रधानमंत्री ने कहा कि शॉर्ट-कट के जरिये सफलता हासिल करने वाले कभी नयी प्रौद्योगिकी में निवेश नहीं करेंगे. किसानों से झूठे वादे करेंगे, लेकिन उनकी आय बढ़ाने के लिए एथेनॉल जैसे प्लांट नहीं लगवायेंगे. पीएम ने एक बार फिर मुफ्त की रेवड़ी पर सवाल खड़े किये. कहा कि एक दिन कोई आयेगा और कहेगा कि हम पेट्रोल-डीजल मुफ्त में देंगे. ऐसा करने वाले हमारे बच्चों से उनका हक छीनेंगे. देश को आत्मनिर्भर बनने से रोकेंगे. पीएम ने कहा कि ऐसे स्वार्थी लोगों की वजह से उन लोगों पर बोझ बढ़ेगा, जो ईमानदारी से टैक्स का भुगतान करते हैं.