profilePicture

Haryana: महिला मजदूरों को मंडी में घुसने से रोकने पर भारी बवाल, जमकर मारपीट, तीन महिलाएं घायल

Haryana News: अस्पताल में भर्ती घायल महिला मजदूरों का आरोप है कि पिछले कुछ समय से मंडी में प्रवेश पर उनका मंडी के पल्लेदारों से विवाद चला था.

By संवाद न्यूज | December 24, 2021 9:23 AM
an image

फतेहाबाद (Haryana) : महिला मजदूरों को प्रवेश से रोकने पर रतिया अनाज मंडी में बृहस्पतिवार दोपहर भारी बवाल हुआ. रोकने वाले पल्लेदारों के पक्ष में आई महिलाओं ने मंडी में आने की कोशिश कर रही महिला मजदूरों को पीटा. तीन महिलाएं घायल होने पर अस्पताल में भर्ती हैं. सूचना पर आई पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया. घायल महिलाओं की साथियों ने हमलावर महिलाओं पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

अस्पताल में भर्ती घायल महिला मजदूरों का आरोप है कि पिछले कुछ समय से मंडी में प्रवेश पर उनका मंडी के पल्लेदारों से विवाद चला था. कुछ दिन पहले इस विवाद को निपटाने के लिए पल्लेदारों के प्रधान व मंडी के दूसरे मोअज्जिज लोगों की मौजूदगी में समझौता हुआ था. समझौते के तहत 21 दिसंबर तक महिला मजदूरों के मंडी में आने से रोका गया था लेकिन बृहस्पतिवार को भी उन्हें घुसने नहीं दिया गया. घायल महिलाओं ने आरोप लगाया कि पल्लेदारों के प्रधान आदि ने अपने पक्ष की महिलाओं से हमारे ऊपर हमला करवाया.

चोरी के कारण लगी थी मंडी में प्रवेश पर रोक

रतिया अनाज मंडी में कुछ समय पूर्व किसानों के धान की चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी थीं. मजदूर यूनियन के सदस्यों ने आरोप लगाया था कि मंडी में धान खरीद में लगीं महिलाएं ही रात को धान की चोरी करती थीं. किसानों के साथ-साथ मजदूरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. उन्होंने महिलाओं के अनाज मंडी में प्रवेश को लेकर कुछ दिन पहले हड़ताल कर दी थी. फिर एक बैठक में फैसला लेकर महिलाओं का मंडी में 21 दिसंबर तक महिलाओं के प्रवेश पर रोक का निर्णय हुआ था.

Also Read: Haryana: अध्यापिका के आरोपों और धमकी से परेशान 13 साल की छात्रा ने खा लिया जहर, जानें क्‍या है पूरा मामला
गुरदी सिंह बोले-पिटाई के विरोध में लेंगे बड़ा फैसला

झगड़े के दौरान घायल हुईं दूसरे पक्ष की महिलाओं की ओर से गुरदीप सिंह ने कहा कि महिलाओं के साथ पिटाई उचित नहीं है. घायल महिलाओं का फिलहाल इलाज करवाया जा रहा है. जल्द ही हम इस पिटाई के विरोध में बैठक करके बड़ा फैसला लेंगे. मजदूर यूनियन के उप प्रधान जोनी सिंह ने बताया कि हमारे परिवार के महिला सदस्य भी अनाज मंडी में काम करने के लिए आईं थी. दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार की किया था. इसके बाद मामला बढ़ गया.

पुलिस तैनात, कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं

रतिया थाना के जांच अधिकारी टेकचंद ने कहा कि रतिया मंडी में एंट्री को लेकर दो पक्षों के ‌बीच विवाद चल रहा और कुछ समय पहले विवाद को निपटाने के लिए 21 तारीख तक मंडी में महिला मजदूरों की एंट्री पर रोक लगाई गई थी. 23 ‌दिसंबर को कुछ महिला मजदूर मंडी पहुंची तो दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया. घायल महिलाओं के बयान दर्ज करके मामले में केस दर्ज किया जाएगा और आगामी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मंडी में पुलिस तैनात कर दी गई है. किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं होगी.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version