हरियाणा: ‘100 साल की हूं और यहां वोट देने पहुंची हूं’, सरपंच और पंच के चुनाव के लिए जोश में जनता

अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहत, सिरसा और सोनीपत जिलों के 57 ब्लॉक में 2,683 सरपंचों और 25,655 पंचों के पद के लिए चुनाव हो रहा है. मतदान सुबह सात बजे से जारी है. जो शाम छह बजे तक चलेगा.

By Amitabh Kumar | November 12, 2022 12:55 PM

हरियाणा के नौ जिलों में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सरपंचों और पंचों को चुनने के लिए मतदान जारी है. इसकी कुछ तस्वीरें सामने आयी है. रोहतक में 142 पंचायतों के सरपंच चुनाव के दूसरे चरण का मतदान देने कुछ बुजुर्ग भी पहुंचे. एक बुजुर्ग महिला मतदाता ने वोट डालने के बाद कहा, मैं 100 साल की हूं और मैं यहां वोट देने पहुंची हूं. वहीं 90 साल की एक महिला मतदाता ने कहा, ”मैं उसे वोट दूंगी जो हमारे लिए काम करेगा.”

976 संवेदनशील और 1,023 बेहद संवेदनशील मतदान केंद्र

यहां चर्चा कर दें कि अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहत, सिरसा और सोनीपत जिलों के 57 ब्लॉक में 2,683 सरपंचों और 25,655 पंचों के पद के लिए चुनाव हो रहा है. मतदान सुबह सात बजे से जारी है. जो शाम छह बजे तक चलेगा. अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण के मतदान में 48,67,132 मतदाता पंजीकृत हैं. इन जिलों में 5,963 मतदान केंद्र हैं जिनमें से 976 संवेदनशील और 1,023 बेहद संवेदनशील हैं. इन नौ जिलों के जिला परिषद एवं पंचायत समिति के लिए दूसरे चरण का मतदान नौ नवंबर को हुआ था.


कब आएगा चुनाव परिणाम

पहले चरण में भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में जिला परिषदों और पंचायत समितियों के लिए 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था और दो नवंबर को सरपंचों एवं पंचों के चुनाव के लिए मतदान हुआ था. शेष जिलों में जिला परिषद और पंचायत समितियों के सदस्यों के चुनाव के लिए तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 22 नवंबर को और ग्राम पंचायतों के सरपंचों और पंचों के लिए 25 नवंबर को चुनाव होगा. प्रत्येक चरण में मतदान के अंत में सरपंच और पंच के चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे, वहीं जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के परिणाम 27 नवंबर को तीनों चरणों के पूरा होने के बाद घोषित किए जाएंगे.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version