Loading election data...

हरियाणा : चोरी के आरोपी को लाए थे मेडिकल टेस्ट कराने, पुलिसवाला अस्पताल में ही दबवाने लगा हाथ-पैर

पानीपत (हरियाणा) : दो पुलिसकर्मी चोरी के आरोपी को लेकर तो आये थे मेडिकल कराने लेकिन उनमें से एक उससे बेड पर लेट गया और उससे हाथ-पैर और शरीर दबवाने लगा. किसी ने इस दौरान वीडियो बना लिया. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.

By संवाद न्यूज | February 6, 2021 7:30 PM

पानीपत (हरियाणा) : दो पुलिसकर्मी चोरी के आरोपी को लेकर तो आये थे मेडिकल कराने लेकिन उनमें से एक उससे बेड पर लेट गया और उससे हाथ-पैर और शरीर दबवाने लगा. किसी ने इस दौरान वीडियो बना लिया. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.

इस दौरान अस्पताल में मौजूद लोगों ने उनसे हाथ-पैर दबवाने का कारण पूछा तो दूसरे पुलिसकर्मी ने कहा कि साहब का बीपी बढ़ गया है. इस पर साहब ने बताया कि मुलजिम लेकर आये थे, तभी उन्हें दर्द होने लगा. डॉक्टर ने इंजेक्शन दिया है. हाथ-पैर दबवाने की बात पर साहब ने मेडिकल को लाए आरोपी को कहा कि वह भाई की तरह ही है.

उन्होंने कहा कि इसको अभी करनाल छोड़कर आयेंगे. साथ बैठा था और दर्द हो गया तो मुलजिम कहां छोड़कर आते. साथ तो बैठाना ही पड़ेगा. ये तो मानवता है, हाथ पैर दबाना मुलजिम का काम थोड़े ही है. इसके साथ ही मुलजिम की ओर इशारा करते हुए पूछा कि क्यों भाई, कभी कुछ कहा है तेरे से.

Also Read: Kisan Andolan: किसानों के समर्थन में इस भाजपा नेता ने छोड़ी पार्टी, गाड़ी से झंडा नोचकर फेंका

हालांकि वायरल वीडियो पुलिस के उच्चाधिकारियों के पास पहुंच गया है. एसपी शशांक कुमार सावन का कहना है कि वीडियो के जरिए पुलिसकर्मियों की पहचान की जा रही है. जांच जारी है.

posted by: amlesh nandan.

Next Article

Exit mobile version