H3N2 Influenza: हरियाणा के गुरुग्राम में तेजी से बढ़ रहे एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामलों को लेकर आम लोगों के साथ-साथ प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ जयप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि इन्फ्लूएंजा वायरस चार प्रकार के होते हैं. अगर हम इसे समग्र रूप से देखें, तो गुरुग्राम में इन्फ्लूएंजा के तीन मामले सामने आए हैं. इनमें से एक मामले की पहचान H3N2 के रूप में की गई है, जबकि शेष दो टाइप बी के हैं.
देश में कोविड-19 के 76 नमूनों के कोरोना वायरस के एक्सबीबी1.16 वैरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. यह देश में कोविड-19 के मामलों में हालिया बढ़ोतरी की वजह हो सकता है. आईएनएसएसीओजी के आंकड़ों के आधार पर यह दावा किया गया है. आईएनएसएसीओजी के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस का यह नया स्वरूप जिन नमूनों में मिला है उनमें से 30 कर्नाटक, 29 महाराष्ट्र, 7 पुडुचेरी, 5 दिल्ली, 2 तेलंगाना, एक-एक नमूने गुजरात-हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र के हैं. वायरस का एक्सबीबी1.16 स्वरूप सबसे पहले जनवरी में सामने आया था जब दो नमूनों की जांच में इसके मिलने की पुष्टि हुई थी, जबकि फरवरी में इससे संक्रमित 59 नमूने पाये गये थे.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत गठित भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSCOG) ने कहा कि मार्च में अब तक 15 नमूनों में एक्सबीबी1.16 स्वरूप की पुष्टि हुई है. कुछ विशेषज्ञ कोविड-19 के नये मामलों में हालिया बढ़ोतरी के लिए वायरस के इस नये स्वरूप को जिम्मेदार मान रहे हैं. राष्ट्रीय कोविड टास्क फोर्स का नेतृत्व कर चुके एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोविड मामलों में वृद्धि की वजह एक्सबीबी1.16 प्रकार प्रतीत होता है, जबकि इन्फ्लूएंजा के मामले एच3एन2 के कारण हैं.