Loading election data...

झारखंड में आफत की बारिश, धनबाद और गांडेय में दीवार गिरने से महिला समेत दो लोगों की मौत

झारखंड में मूसलधार बारिश के चलते जगह-जगह जानमाल को व्यापक नुकसान पहुंचा है. बारिश में कई जगह घर गिर गये तो कई घरों में पानी घुस गया है. बता दें कि धनबाद और गिरिडीह के गांडेय में दीवार गिरने से महिला समेत दो लोगों की मौत भी हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2023 9:03 AM

Jharkhand Weather: रुक-रुककर लगातार हो रही मूसलधार बारिश के चलते जगह-जगह जानमाल को व्यापक नुकसान पहुंचा है. सोमवार की रात व मंगलवार को हुई बारिश में कई जगह घर गिर गये. निचले इलाकों में पानी भर गया. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं. धनबाद और गिरिडीह के गांडेय में दीवार गिरने से महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी है. धनबाद की हाउसिंग कॉलोनी के पंडित क्लिनिक रोड स्थित दास बस्ती में मिट्टी का घर गिरने से 80 वर्षीया बारुनी देवी की मौत हो गयी. घटना सोमवार की है. बारुनी घर में अकेली थी. उसके पुत्र सहदेव दास व सचिन दास बाहर थे.

वहीं गांडेय थाना क्षेत्र के केराडीह टोला पुटकाटांड़ में सोमवार की रात घर की दीवार गिरने से 52 वर्षीय घुठा मरांडी की मौत हो गयी. वह मलबे में दब गया. घायलावस्था में उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में मौत हो गयी. उधर, बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के सीसीएल कथारा अंतर्गत गोविंदपुर-स्वांग फेज दो ओपन कास्ट में एक अक्तूबर को अत्यधिक बारिश से हुई लैंड स्लाइडिंग में लापता सुरक्षा गार्ड सुबोध कुमार का शव मंगलवार को मलबे से बरामद कर लिया गया.

मैथन डैम से 30000 और पंचेत से 60000 क्यूसेक छोड़ा जा रहा पानी

मैथन. भारी बारिश के बीच मंगलवार को मैथन डैम के पांच गेट व तीन गैलरी खोल दिये गये. पंचेत डैम के भी पांच गेट खोले गये हैं. डीवीसी के अनुसार, मैथन डैम से 30000 और पंचेत डैम से 60000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. केंद्रीय जल आयोग ने निचले इलाके में रहनेवाले लोगों को अलर्ट कर रखा है, ताकि जान-माल का नुकसान न हो. मंगलवार पूर्वाह्न 11.28 बजे मैथन डैम का जलस्तर 487.17 फीट व पंचेत डैम का जलस्तर 414.5 फीट मापा गया. शाम चार बजे तक मैथन डैम में 1362 एकड़ फीट व पंचेत में 4055 एकड़ फीट जल-जमाव हो रहा था. डैम पर तैनात सीआइएसएफ के जवान लोगों को आगाह कर रहे हैं कि वे पानी के समीप न जायें.

Also Read: लगातार बारिश के बाद पतरातू डैम का बढ़ा जलस्तर, खोला गया एक फाटक

बलियापुर : दो दिन बाद मिला जोरिया में बहे किसान का शव

बलियापुर. बाघमारा पंचायत के सरैयाभीठा निवासी किसान महादेव महतो उर्फ माधव (55) का शव मंगलवार को घटनास्थल से करीब एक किमी दूर जोरिया में मिला. रविवार की शाम बैल समेत जोरिया पार करने के दौरान वह बह गया था. शव ग्रामीणों ने देखा. बलियापुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. उसकी पत्नी प्रमिला देवी, पुत्र अघनू महतो, श्रवण महतो आदि का रो-रो कर बुरा हाल है.

सात अक्टूबर से पूरी तरह साफ हो जायेगा मौसम

झारखंड में निम्न दबाव का ज्यादा असर चार अक्तूबर तक रहेगा. पांच अक्तूबर से इसमें थोड़ी कमी आयेगी. सात अक्तूबर से मौसम पूरी तरह साफ हो जाने की उम्मीद है. निम्न दबाव के कारण मंगलवार को भी धनबाद, बोकारो, गिरिडीह समेत राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश हुई. मौसम केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा है कि पांच अक्तूबर की सुबह तक कोल्हान और संताल के कई हिस्सों में बारिश होगी. शेष हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. पांच अक्तूबर की दोपहर बाद इसमें कमी आयेगी. छह अक्तूबर से मौसम खुलने लगेगा. सात से आसमान पूरी तरह साफ हो जाने का पूर्वानुमान है. पांच अक्तूबर तक राज्य में गर्जन और वज्रपात की आशंका है. इससे बचने की जरूरत है. मौसम विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को धनबाद में 19 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. सोमवार की दोपहर 12 बजे से मंगलवार की दोपहर 12 बजे तक का यह डाटा है. एक से तीन अक्तूबर तक 115.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. जून, जुलाई व अगस्त में हुई कम बारिश की भरपाई हो रही है. हालांकि अभी भी यह सामान्य वर्षापात से करीब 25 प्रतिशत कम है.

Also Read: झारखंड में ‘हथिया’ की बारिश से खिल उठे किसान, कई घरों में घुसा पानी, लोगों की बढ़ी परेशानी

Next Article

Exit mobile version