12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hathras News: हाथरस में सामूहिक विवाह का आयोजन, एक दूजे के हुए 503 जोडे़

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत हाथरस में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान 503 जोड़ों की शादी हुई.

Hathras News: अलीगढ़ के पड़ोसी जनपद हाथरस में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 432 हिन्दू जोड़ों ने शादी की और 71 मुस्लिम जोड़ों ने निकाह किया. सामूहिक विवाह में पंडित व मौलवी ने अपने धर्मानुसार शादी व निकाह को पूर्ण कराया. प्रत्येक जोड़े को घरेलू सामान भी दिया गया.

503 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत हाथरस में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसका सांसद राजवीर दिलेर, सदर विधायक हरीशंकर माहौर, जिलाधिकारी रमेश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने शुभारंभ किया. छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में हुआ सीएम सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन, 495 जोड़ों ने लिए सात फेरे

सामूहिक विवाह में 569 जोड़ों का पंजीकरण कराया गया था. इसमें से 503 जोड़ों का सामूहिक विवाह किया गया, जिसमें 432 हिंदू जोड़े और 71 मुस्लिम जोड़े थे. पंडित ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ माइक पर निर्देशन देते हुए शादी संपन्न कराया. वहीं, मौलवी ने निकाह कबूल कराया.

Also Read: Chandigarh Kare Aashiqui Review: अलीगढ़ की जनता ने माना, शानदार एक्टर हैं वाणी कपूर और आयुष्मान खुराना
दावत व साउंड व्यवस्था लगी कामचलाऊ

सामूहिक विवाह के दावत का आयोजन विकास भवन के सभागार में किया गया. सामूहिक विवाह के बाद जोड़ों को और उनके परिजनों को कामचलाऊ खाने की व्यवस्था मिली. जिस हिसाब से विशाल पंडाल था, उसमें साउंड की व्यवस्था भी कामचलाउ थी. जबकि खाने व पंडाल इत्यादि की व्यवस्था के लिए सरकार की ओर से प्रति जोड़ा 6000 रुपये मिलते हैं.

हर जोड़े को दिया गया एक बक्सा

सामूहिक विवाह के बाद नगर निगम ने नगर क्षेत्र के वर- वधू और ब्लॉक के एडीओ ने ग्रामीण क्षेत्र के वर-वधू को एक-एक बक्सा भी दिया, जिसमें घरेलू सामान जैसे पंखा, कुकर, बर्तन, बिछिया आदि थे. सामूहिक विवाह योजना में सरकार 51,000 रुपये देती है, जिसमें 35,000 रुपये वधू के बैंक खाते में, 10,000 रुपये के शादी के सामान, 6,000 शादी में भोजन आदि में खर्च किया जाता है.

Also Read: Aligarh News: नए साल से विकास के पथ पर दौड़ेगा अलीगढ़,1 अरब 72 करोड़ से शहर का होगा कायाकल्प

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें