Hathras Road Accident: हाथरस में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली और डंपर में भिड़ंत, पांच की मौत, 16 घायल

एटा के जलेसर से मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा के लिए जा रहे श्रद्धालु सड़क हादसे का शिकार हो गए. ये लोग ट्रैक्टर ट्राली पर सवार थे, हाथरस में इनके वाहन की डंपर से भिड़ंत होने के कारण हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.

By Sanjay Singh | August 5, 2023 7:49 AM
an image

Road Accident in Hathras: उत्तर प्रदेश के हाथरस में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां सहपऊ में एक ट्रैक्टर और डंपर में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 16 लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल छह लोगों को आगरा मेडिकल कॉलेज और एक को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के जनपद एटा के जलेसर से ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर श्रद्धालु मथुरा स्थित गोवर्धन की परिक्रमा लगाने जा रहे थे. इसी बीच, रात करीब 12 बजे के बाद जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली हाथरस के सादाबाद रोड पर पहुंची, तभी सामने से आ रहे डंपर से उसकी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी, कि मौके पर चीख पुकार मच गई.

मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा. इनमें कुछ घायलों को सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, वहीं तीन घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गंभीर मरीजों को आगरा मेडिकल कॉलेज भेजा गया. वहीं जिला अस्पताल से 16 साल के किशोर पवन कुमार को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.

Also Read: UP Breaking News Live: सीएम योगी ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त होने के चार वर्ष पूरे होने पर दी बधाई

हाथरस के जिला अस्पताल में सुल्तान सिंह और उसकी पत्नी रामवती का इलाज चल रहा है. हादसे में मरने वालों में कासगंज के अमापुर के विक्रम, जलेसर के गढ़िया सकरौली की 22 साल की माधुरी, वजीरपुर कोटला फिरोजाबाद की 12 साल की हेमलता और गाढ़िया सकरौली का 18 साल का लक्ष्मी व 22 साल का अभिषेक है.

आगरा मेडिकल कॉलेज में भेजे गए घायलों में 50 साल के बाबूराम निवासी वजीरपुर थाना नारखी फिरोजाबाद के अलावा करौली के 40 साल की पुष्पा, 16 साल के अंकित और बृजेश शामिल हैं. हादसे में घायल सुल्तान सिंह ने बताया कि 50 से 60 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर मथुरा जिले के गोवर्धन परिक्रमा करने जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में डंपर से टक्कर के कारण ये हादसा हुआ.

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली पर सवार सभी श्रद्धाुल एक-दूसरे के रिश्तेदार थे. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, हादसे के बाद डंपर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक, ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर पलट गई थी, जिसके नीचे कई लोग दब गए थे. ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया.

पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय ने मौके पर पहुंच पुलिसकर्मियों को घायलों के इलाज का उचित प्रबंध करने का निर्देश दिया. घटना को लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, वहीं मृतकों के शव को पोस्टर्माटम के लिए भेजा दिया गया है. इस हादसे के बाद कई परिवारों में मातम का माहौल है. सभी लोग दर्शन पूजन के लिए जाते समय बेहद प्रसन्न थे. लेकिन, हादसे के कारण ये खुशियां गम में तब्दील हो गई हैं.

Exit mobile version