Loading election data...

Haunted Places In Mumbai: महाराष्ट्र की इन जगहों पर भूलकर भी मत जाना

Haunted Places In Mumbai: आज हम आपको बताएंगे मुंबई के बारे में. जहां कुछ ऐसी जगहें हैं जिसे भूतिया माना जाता है. चलिए जानते हैं.

By Shweta Pandey | August 20, 2023 1:55 PM

Haunted Places In Mumbai: भूत को लेकर हमारे समाज में कई तरह की धारणाएं हैं. वहीं पैरानॉर्मल एक्सपर्ट्स की माने तो भूत हम सब के बीच रहते हैं. जिन लोगों की मौत आकस्मिक होती है, उनकी आत्माएं भटकती रहती है. अक्सर देखा गया है बुरी आत्माएं उन लोगों को अपना शिकार बनाती हैं, जो उनसे डरते हैं. यहीं नहीं हर शहर और गांव में ऐसी जगहें होती हैं, जिसे भूतिया (Haunted) कहा जाता है. आज हम आपको एक ऐसी शहर के बारे में बताएंगे. जहां शाम होने के बाद भूत सड़कों पर दिखाई देते हैं. जी हां आपने सही सुना, यह शहर मुंबई है. यहां कुछ ऐसी जगहें हैं जहां लोग रात के समय जाने से डरते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं.

पवन हंस क्वार्ट

मुंबई में स्थित पवन हंस क्वार्ट सबसे भूतिया है. यहां के लोगों का कहना है कि इस जगह पर एक लड़की आग में जलकर मौत हो गई थी. जिसकी आत्मा रात को यहां की सड़कों पर चिल्लाती हुई भागती हुई नजर आती है. उसकी आत्मा तब से यही भटक रही है. जो भी लोग यहां से गुजरते हैं उन्हें वह पकड़ लेती है. स्थानीय लोगों की माने तो रात होने के बाद वह कोशिश करते हैं कि पवन हंस क्वार्टर से होकर न जाए.

डिसूजा चॉल

मुंबई महाराष्ट्र राज्य में स्थित एक बड़े शहर है. इस शहर में कुछ ऐसी जगहें हैं जिन्हें लोग भूतिया मानते हैं. मुंबई की सबसे डरावनी जगहों में से एक माहिम में स्थित डिसूजा चॉल. इस चॉल की कहानी बहुत ही डरावनी है. कहा जाता है कि यहां रहने वाले एक परिवार की सदस्य की मौत हो गई थी. जिसकी आत्मा चॉल के आसपास आज भी मंडराती रहती है. कुछ लोगों ने भूत को टहलते हुए भी दावा किया है. यहीं कारण है कि रात होने के बाद लोग यहां से गुजरने से डरते हैं.

होटल ताज पैलेस

मुंबई में स्थित होटल ताज पैलेस की कहानी बहुत ही डरावनी है. कहा जाता है कि इस होटेल को फ्रेंच आर्किटेक्ट डब्लू ए चैंबर्स ने डिजाइन किया था. जब वह इंग्लैंड ट्रिप से लौटे तो हैरान रह गए कि होटल वैसा नहीं बना था जैसा वह चाहते थे. इसके बाद उन्होंने होटल के पांचवें फ्लोर से कूदकर जान दे दी. कहते हैं आज भी यहां उनकी आत्मा भटकती है. हालांकि इसके बारे में कोई प्रमाणिक जानकारी नहीं है. लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि रात 12 बजे के बाद यहां से गुजरने पर एक आत्मा दिखाई देती है. जो कई लोगों को पकड़ भी चुकी है.

Also Read: क्या सच में हैं सुभाष हॉस्टल में भूत, रात काे आती है घुंघरू की आवाज, पढ़ें लखनऊ की भूतिया जगहों के बारे में
टावर ऑफ साइलेंस

टावर ऑफ साइलेंस की कहानी मुंबई में काफी फेमस है. यहां कई घटनाएं हो चुकी हैं. इस जगह का इस्तेमाल पारसी समुदाय के लोग कब्रगाह के रुप में करते थे. यहां के कई लोगों ने आत्माएं होने का दावा भी किया है. यह जगह मुंबई की सबसे भूतिया जगहों में से एक है. यहीं कारण है कि लोग रात होने के बाद इस जगह से गुजरने से डरते हैं.

Next Article

Exit mobile version