Loading election data...

बरेली: हवलदार के दोस्त ने की थी पत्नी सुदेशना की हत्या, आपत्तिजनक फोटो डिलीट न करने पर घटना को दिया अंजाम

बरेली कैंट एरिया में सेना हवलदार की पत्नी सुदेशना सेनापति की हत्या उसके सैन्य कर्मी दोस्त नीतीश पांडेय ने धारदार हथियार से गर्दन रेतकर की थी. इसका खुलासा गुरुवार दोपहर कैंट थाना पुलिस ने किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2023 3:12 PM

बरेली . उत्तर प्रदेश के बरेली कैंट एरिया (सैन्य क्षेत्र) में सेना हवलदार की पत्नी सुदेशना सेनापति की हत्या उसके सैन्य कर्मी दोस्त नीतीश पांडेय ने धारदार हथियार से गर्दन रेतकर की थी. इसका खुलासा गुरुवार दोपहर कैंट थाना पुलिस ने किया. पुलिस ने बताया कि सिंगनल मैन नीतीश पांडेय की पत्नी के आपत्तिजनक फोटो मृतका सुदेशना के मोबाइल में थे. वह उनको डिलीट कराने आया था मगर सुदेशना ने फोटो डिलीट नहीं किए. इसके बाद वह आग आगबबूला होकर इस घटना को अंजाम दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी है. बरेली सैन्य क्षेत्र के जाट रेजीमेंट सेंटर (जेआरसी) के सामने स्थित स्टाफ कालोनी में सिंगल यूनिट में तैनात हवलदार मनोज सेनापति का परिवार रहता है. मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी हवलदार मनोज सेनापति के परिवार में पत्नी सुदेशना सेनापति के अलावा 7 साल की बेटी अलीजा है.

गर्दन रेतकर की गई थी हत्या

13 मार्च यानी सोमवार सुबह बेटी के स्कूल जाने के बाद मनोज ड्यूटी चले गए थे. इसी दौरान सुदेशना सेनापति की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. कैंट थाना पुलिस ने मेजर अनुभव मलिक की ओर से अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी. मेजर अनुभव मलिक ने तहरीर में बताया था कि अलीजा करीब 1:30 बजे स्कूल से लौटी. उस दौरान मां का शव कमरे में बेड पर पड़ा था. उनकी गर्दन रेतकर हत्या की गई थी. अलीजा रोते हुए घर के बाहर आई. उसने आसपास के लोगों को बुलाया. इसी दौरान मनोज भी सूचना पा कर आ गए. इसके बाद कैंट थाना पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में किसी करीबी कर शक था. जिसके चलते मृतक महिला के हवलदार पति से पूछताछ की. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए थे.

अवैध संबंध को लेकर हुई हत्या

पुलिस को आरोपी ने बताया कि वर्ष 2022 के अक्टूबर माह से दिसंबर तक बाहर स्कोर्स करने गया था. इसी दौरान मनोज के मेरी पत्नी से अवैध संबंध हो गए. मनोज सेनापति और उसकी पत्नी के पास मेरी पत्नी के कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी थे. मैंने उन्हें डिलीट कराने के लिए मनोज और उसकी पत्नी से कई बार कहा मगर, मनोज सेनापति की पत्नी मेरी पत्नी को ब्लैकमेल कर रही थी. मैंने अपनी पत्नी को नवंबर 2022 में अपने घर भेज दिया. इसके बाद भी मेरी पत्नी और मनोज सेनापति की लगातार बात होती रही थी.

Also Read: UP News: चार दिन से जल रहा आगरा का कूड़ा, धुएं से परेशान क्षेत्रीय लोग, हर घर में बच्चे और बड़े हुए बीमार
जानें पूरा मामला

मुझे इस बात पर अंदर से घुटन महसूस हो रही थी. इसीलिए 13 मार्च की सुबह 8:00 बजे स्कूटी से गोल्फ ग्राउंड गया. वहां करीब 10:30 बजे गोल्फ ग्राउंड से चलकर आईजीएच कॉलोनी पहुंचा. मनोज सेनापति के घर जाने के रोड पर स्कूटी सड़क पर खड़ी की. उसकी पत्नी से फोटो डिलीट करने को कहा. वह बेड पर बैठी थी. मगर,उसने फोटो डिलीट करने से मना कर दिया. वह मनोज को बुलाने की धमकी दे रही थी. इसी गुस्से में खुखरी निकालकर सुदेशना की गर्दन और शरीर पर हमला किया. इसके बाद हाथ धोकर खुकरी अपने बैग में रखी और स्कूटी से चौराहा होते हुए आ गया. खुकरी और सामान को रास्ते में फेंक दिया.

सीसीटीवी कैमरे से हुआ खुलासा

पुलिस ने बताया कि सैन्य क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. इसमें नीतीश पांडे के द्वारा घटना की जानकारी मिली है. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई. इसमें हत्याकांड का खुलासा हुआ.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

Next Article

Exit mobile version