मोस्ट पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप यूजर्स का एक्सपीरियंस स्मूथ करने के लिए व्हाट्सऐप में नए फीचर्स को ऐड करते रहता है. ऐसे में हम आपको बताएंगे बीते साल 2023 में व्हाट्सएप के कुछ ऐसे यूजफुल फीचर्स जो आम लोगों के लिए बेहद खास हैं. जिसका प्रयोग कर आप अपने मैसेजिंग एक्सप्रियेंस स्मूथ बना सकते हैं.
आमतौर पर हम जब व्हाट्सऐप पर मैसेज करते हैं, तब जाने अंजाने हमसे कई जगह मैसेज गलत टाइप ( टाइपो एरर ) हो जाता है. ऐसे में हमें मैसेज को डिलीट फॉर एवरीवन करना पड़ता था. लेकिन व्हाट्सऐप के इस फीचर से यूजर अब मैसेज को डिलीट करने के बदले एडिट कर करेक्ट कर सकते हैं। इस यूजफुल फीचर को व्हाट्सऐप एडिट मैसेज से जाना जाता हैं.
जैसा की ये कहा जाता है कि privacy means privacy and privacy matters यानी प्राइवेसी का मतलब प्राइवेसी ही है और हरेक जगह प्राइवेसी मायने रखता है. ऐसे में व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के प्राइवेसी का बहुत ज्यादा खयाल रखता है. प्राइवेसी को अगले लेवल पर मेंटेन रखने के लिए व्हाट्सऐप ने इस फीचर को लॉन्च किया था. इस फीचर का प्रयोग कर यूजर्स किसी भी इमेज को सेंड कर सकते है. इससे सामने वाला व्यक्ति भेजे गए इमेज को सिर्फ एक बार ही देख पाएगा इसके साथ वो इमेज का स्क्रीनशॉट भी नहीं ले पाएगा.
Also Read: WhatsApp पर मिलेगा मेट्रो, बस और ऑटो का डिजिटल टिकट, जानें किस शहर में शुरू हो रही यह व्यवस्था
आजकल फोन हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया हैं. ऐसे में हम अपने फोन में बहुत सीक्रेट रखने लगे है साथ ही पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप में हम बहुत पर्सनल चीज़ों को भी शेयर करने लगे हैं. तो इस स्थिति में हम अपना फोन दूसरों को देने से कतराते है. लेकिन अब आपको अपना फोन दूसरों को देने से कतराना नहीं हैं, बस व्हाट्सऐप के इस नए फीचर चैट लॉक का प्रयोग करें. इस फीचर के जरीए आप किसी भी चैट को लॉक कर सकते हैं.
हाल ही में व्हाट्सऐप ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसके जरीए अब यूजर अपने मैसेज को वीडियो फॉर्मेट में सेंड कर सकते हैं. यह फीचर अनलोगो के लिए बेहद खास हैं, जो टाइपिंग करने में सहज नहीं महसूस करते है. इसके साथ ही यह फीचर इस लिए भी खास हो जाता है, क्योंकि आप इस फीचर के जरीए सामने वाले का चेहरा भी देख रहे होते है.
Also Read: WhatsApp: अब कुछ ऐसा दिखेगा व्हाट्सऐप स्टेटस, यूजर्स फील करेंगे नया एक्सपीरियंस!
पहले जब हम व्हाट्सऐप पर जब किसी भी फाइल को सेंड करते थे तब व्हाट्सऐप उस फाइल को रिड्यूस कर देता था जिससे फोटोज और वीडियोस ब्लर होने लगते थे. लेकिन अब व्हाट्सऐप के इस नए फीचर से आप किसी भी फोटोज और वीडियोस को एचडी क्वालिटी में भेज सकते है.
साधारणतः हरेक लोग 2 सिम का प्रयोग करते है, एक प्राइमरी कामों के लिए और दूसरा सेकेंडरी कामों के लिए. ऐसे में जब एक ही डिवाइस में दो व्हाट्सऐप अकाउंट चलाने की बारी आती थी तब यूजर को व्हाट्सऐप ऐप का क्लोन बनाना पड़ता था. लेकिन अब व्हाट्सऐप ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसके जरिए एक ही व्हाट्सएप में मल्टीपल अकाउंट को ऑपरेट कर सकते है.
अब आप ये हमे बताईए कि उपर दिए गए फीचर्स में से कितने फीचर आप इस्तमाल करते है और इसमें से कौन सा फीचर आपके लिए बेहद जरूरी है और क्यों…
Also Read: Year Ender 2023: WhatsApp को इस साल मिले अमेजिंग न्यू फीचर्स, यूजर एक्सपीरियंस बना बेहतर