23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्सौल में हवाला कारोबारी के कैरियर को गोली मार लूटे 15 लाख रुपये, पुलिस ने चार घंटे के अंदर किया बरामद

रेल डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि सुबह में गोली लगने के कुछ देर तक युवक होश में था. उसके बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए लूट का पैसा बरामद कर लिया गया है. जब तक युवक होश में नहीं आता है, मामले में विस्तार से कुछ नहीं बताया जा सकता है. गोली उसके सीने में फंसी हुई है.

रक्सौल रेलवे स्टेशन से 500 मीटर की दूरी पर बेखौफ अपराधियों ने बुधवार को सुबह हथियार के बल पर हवाला कारोबारी के कैरियर से 15 लाख रुपये की लूट लिया. घटना सुबह के 5 बजकर 30 मिनट की बतायी जा रही है. घटना के तुरंत बाद रेल पुलिस उपाधीक्षक बेतिया पंकज कुमार के नेतृत्व ने वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान करते हुए लूट के 15 लाख रुपये को चार घंटे के अंदर रक्सौल थाना क्षेत्र के मिर्चापट्टी से बरामद कर लिया गया. इस मामले में दो संदिग्धों को पुलिस हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है.

युवक के साइन में फंसी है गोली 

रेल डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि सुबह में गोली लगने के कुछ देर तक युवक होश में था. उसके बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए लूट का पैसा बरामद कर लिया गया है. जब तक युवक होश में नहीं आता है, मामले में विस्तार से कुछ नहीं बताया जा सकता है. गोली उसके सीने में फंसी हुई है. पुलिस की जांच में अब तक जो तथ्य आए हैं, उसके आधार पर कुछ और लोगों को चिह्नित किया गया है. वह इस घटना में शामिल हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए मुजफ्फरपुर से क्यूआरटी बुलायी गयी है. गुरुवार को घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी.

अलग-अलग जगहों पर छापेमारी

उन्होंने बताया कि घायल धीरज कुमार (21) घोड़ासहन प्रखंड के पचपकड़ी ओपी क्षेत्र के सरपनिया निवासी कपिलदेव प्रसाद का पुत्र है. उसके साथ एक दूसरा युवक घोड़ासहन का था जो कि घटना के बाद से फरार है. पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है. पूरे अभियान का नेतृत्व रेल डीएसपी पंकज कुमार कर रहे थे. आरपीएफ निरीक्षक ऋतु राज कश्यप, पुलिस निरीक्षक रक्सौल नीरज कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, जीआरपी के सअनि सत्येन्द्र कुमार सिंह, जयचंद कुमार पूरे दिन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करते रहे.

Also Read: बिहार पुलिस में 67 हजार नये पदों का होगा सृजन, 48447 पद पर होगी सीधी नियुक्ति
पटना से पैसा लेकर आया था धीरज

जानकारी के अनुसार घायल धीरज पटना से बस से रक्सौल सुबह करीब चार बजकर 30 मिनट पर पहुंचा था. इसके बाद उसने रक्सौल आबकारी थाना के पास स्थित एक सटही काउंटर से पैसा चेंज कराया. ई-रिक्शा पर बैठकर स्टेशन जा रहा था. इसी बीच यह वारदात हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें