कोलकाताः मध्य कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके में तीन जगहों से बड़ाबाजार थाने की पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर कुल 96 लाख 75 हजार रुपये के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम भोला साव, रंजीत सिंह और चंदन मल्लिक है. तीनों मध्य कोलकाता एवं हावड़ा के रहने वाले हैं.
पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि शुक्रवार को कुछ लोग मोटी रकम की लेन-देन के सिलसिले में बड़ाबाजार में हवाला के रुपये लेकर आने वाले हैं. इस जानकारी के बाद शुक्रवार सुबह से ही बड़ाबाजार के विभिन्न इलाकों में बड़ाबाजार थाना की पुलिस की टीम निगरानी रख रही थी.
शुक्रवार शाम चार बजे से लेकर रात 9.30 बजे के बीच महात्मा गांधी रोड एवं रवींद्र सरणी में अलग-अलग तीन जगहों पर तीन संदिग्ध लोगों को रोक कर पूछताछ की गयी. इस दौरान उनके पास मौजूद बैग की जांच करने पर दो लोगों के पास से 25-25 लाख और एक व्यक्ति के पास से 46 लाख 75 हजार रुपये जब्त किया गया.
Also Read: तृणमूल के राज्यसभा सांसद से रिश्वत मांगने वाला फर्जी ईडी अधिकारी कोलकाता से गिरफ्तारतीनों में से एक भी व्यक्ति इन रुपये से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सका. इन रुपयों को वे कहां से ला रहे थे और किसे सौंपने जा रहे थे, इन सवालों का तीनों ने कोई सटीक जवाब नहीं दिया. इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
इस बारे में मध्य कोलकाता के उपायुक्त रूपेश कुमार ने बताया कि जब्त रुपयों के बारे में आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है. इसके साथ ही तीनों से पूछताछ कर इन रुपयों के संबंध में विस्तृत जानकारी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
Also Read: तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पर कानपुर में निवेशकों से धोखाधड़ी करने का मामला दर्जPosted By: Mithilesh Jha