23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग के 1298 बेरोजगारों का होमगार्ड में चयन के बाद भी भविष्य पर संकट, जानें क्या है वजह

हजारीबाग जिला के 1298 चयनित होमगार्ड के नव नामांकन प्रक्रिया डेढ़ वर्ष बाद भी पूरी नहीं हुई. इस प्रक्रिया को पूरी कर गृह रक्षकों को नव नामांकित करने के लिए सरकार के संयुक्त सचिव ने 17 नवंबर को पत्र भेजा है.

हजारीबाग जिला के 1298 चयनित होमगार्ड के नव नामांकन प्रक्रिया डेढ़ वर्ष बाद भी पूरी नहीं हुई. इस प्रक्रिया को पूरी कर गृह रक्षकों को नव नामांकित करने के लिए सरकार के संयुक्त सचिव ने 17 नवंबर को पत्र भेजा है. संयुक्त सचिव प्रदीप तिग्गा ने पत्रांक संख्या 4838 के माध्यम से पत्र भेजा है. इसके पूर्व 20 जून को पत्रांक संख्या 2876 और 22 सितंबर को पत्रांक संख्या 4147 पत्र भेजा गया. उक्त आदेश के बावजूद अब तक होमगार्ड नव नामांकन प्रक्रिया शुरु नहीं हुआ है. 1298 सफल अभ्यर्थी डीसी वा होमगार्ड कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं.

मार्च-अप्रैल में हुई थी शारीरिक परीक्षा

बताते चलें कि तीन मार्च से सात अप्रैल तक होमगार्ड के लिए शारीरिक परीक्षा ली गयी थी. नामांकन प्रक्रिया को लेकर 15 हजार अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा ली गयी थी. जिसमें जिला के 16 प्रखंड के अभ्यर्थियों ने भाग लिया था.

1298 अभ्यर्थी का औपबंधिक रिजल्ट प्रकाशित

27 सितंबर 2021 को होमगार्ड के चयनित अभ्यर्थियों का औपबंधिक रिजल्ट प्रकाशित किया गया. इसके बाद हजारीबाग के तत्कालीन डीसी ने औपबंधिक रिजल्ट को निरस्त कर दिया. डीसी के आदेश पर दंडाधिकारी सुनील कुमार ने लोहसिंघान थाना में अनियमता बरतने को लेकर अज्ञात पदाधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज करा दिया.

अभ्यर्थियों ने 118 दिन तक किया था हड़ताल

11 दिसंबर 2021 से चार अप्रैल 2022 तक 118 दिनों तक अभ्यर्थियों ने हड़ताल किया था. अभयर्थियों ने 118 दिन तक अपने नव नामांकन को लेकर शहर में धरना प्रदर्शन किया. कई मंत्रियों के चक्कर भी लगाया गया उन्हें सिर्फ आश्वासन के अलावा और कुछ प्राप्त नहीं हुआ. यह आंदोलन आदर्श युवा संगठन के सचिव गौतम कुमार के नेतृत्व में किया गया था. 118 वें दिन बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने सभी हड़ताल पर बैठे उम्मीदवारों को जूस पिलाकर हड़ताल तोड़वाया था.

रिपोर्ट : शंकर प्रसाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें