हजारीबाग : चौबे से 8 चोर गिरफ्तार, भेजे गए न्यायायिक हिरासत में

हजारीबाग जिले के चलकुशा प्रखंड के चौबे गांव में फेरी कर लॉटरी बेच रहे आठ लोगों को चोरी के शक में ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बीते कुछ दिनों से चलकुशा प्रखंड में लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था.

By Vikash Kumar Upadhyay | December 26, 2023 11:14 PM

हजारीबाग जिले के चलकुशा प्रखंड के चौबे गांव में फेरी कर लॉटरी बेच रहे आठ लोगों को चोरी के शक में ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बीते कुछ दिनों से चलकुशा प्रखंड में लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. बीते सोमवार को जब बोलेरो वाहन से छह लोग लॉटरी बेचने आए तो लोगों को शक हुआ. इसके बाद जब ग्रामीण पूछताछ करने लगे तो वे भागने लगे. फिर ग्रामीणों ने पकड़कर उनकी जमकर धुनाई कर दी और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. थाना प्रभारी ओम प्रकाश पांडेय कहा कि विगत दोनों ग्राम अलगडीहा के अशोक मोदी के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, साथ में मारपीट भी किया गया था. घटना को लेकर चलकुशा थाना काफी सजक था तथा थाना क्षेत्र के ग्रामीण भी काफी सजग थे. मामले के उद्भेदन हेतु थाना काफी प्रयत्नशील था. चोरों की कार्य प्रणाली यह थी कि दिन में बोलेरो के जरिए गांव में घूम-घूम कर रेकी करते थे तथा रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

कल दिनांक 25-12-2023 को रेकी करने हेतु ग्राम चौबे में घूम रहे थे तभी ग्रामीणों को इन लोगों पर शक हुआ ग्रामीणों ने इसकी सूचना अशोक मोदी को दी अशोक मोदी चौबे पहुंचने पर ग्रामीण एवं पुलिस के समक्ष अपने घर हुए चोरी की घटना में शामिल अभियुक्तों को पहचान लिए तत्पश्चात सभी चोरों को पुलिस थाने ले आई. पूछ-ताछ के क्रम में सभी अभियुक्तों ने चलकुशा थाना क्षेत्र के ग्राम अलगडीहा, खारी में हुई चोरी की घटना तथा बरकट्ठा थाना क्षेत्र में चोरी की घटना में अपनी अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया. चोरी की घटना एवं रेकी में प्रयुक्त किए जाने वाले बोलेरो जेएच 15 पी 2716 को जप्त किया गया है.

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

1. चांद बाबू

2. अंजुम अली

3. रेहान

4. मोहम्मद नफीस

5. शाहरुख खान

6. इस्लाम अली

7. रोहित कुमार

8.आशीष मंडल

Also Read: हजारीबाग में 500 से अधिक बेकार बिजली और टेलीफोन पोल बन रहे ट्रैफिक जाम के कारण

Next Article

Exit mobile version