20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग बार एसोसिएशन चुनाव : जवाहर प्रसाद को हराकर अधिवक्ता राजकुमार राजू बने अध्यक्ष

हजारीबाग बार एसोसिशन चुनाव को लेकर व्यवहार न्यायालय परिसर में दिनभर गहमागहमी था. सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कुल 94 फीसदी वोट पड़े. इसमें अधिवक्ता राजकुमार राजू अपने निकटतम प्रतिद्धंदी जवाह प्रसाद को 13 मतों से हराकर अध्यक्ष बने.

हजारीबाग बार एसोसिशन चुनाव की मतगणना प्रक्रिया देर रात तक चलती रही. पहला रुझान अध्यक्ष पद का आया. इसमें अधिवक्ता राजकुमार राजू ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी जवाह प्रसाद को 13 मतों से हराया. अधिवक्ता राजकुमार राजू को 387 वोट मिले. वहीं जवाहर प्रसाद को 374 वोट मिले. जबकि भैया संजय को 64 वोट मिला. तीन वोट रद्द हुआ. अधिवक्ता राजकुमार राजू दूसरी बार लगातार हजारीबाग बार एसोसिएशन के अध्यक्ष का चुनाव जीते हैं. अधिवक्ता राजकुमार राजू झारखंड बार कौंसिल के सदस्य भी वर्तमान है. हजारीबाग बार एसोसिएशन चुनाव में रिकॉर्ड लगभग 94 प्रतिशत मतदान हुआ. झारखंड के ऐतिहासिक बार भवन में शुक्रवार सुबह आठ बजे से ही अधिवक्ता मतदान के लिए पहुंचने लगे थे. मतदान सुबह नौ बजे शुरू होकर शाम चार बजे तक शांतिपूर्वक सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ.

Undefined
हजारीबाग बार एसोसिएशन चुनाव : जवाहर प्रसाद को हराकर अधिवक्ता राजकुमार राजू बने अध्यक्ष 3

युवा व महिला अधिवक्ताओं में दिखा उत्साह

879 मतदाताओं में से 828 वोटिंग हुई. कई बुजुर्ग अधिवक्ता ने मतदान किया. युवा व महिला अधिवक्ताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह था. बार भवन में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बीच कतारबद्ध होकर अधिवक्ता मतदान के लिए काफी देर तक खड़े रहे. मतदान केंद्र बार भवन के पहले तल्ले में बनाया गया था, जहां आठ पदाधिकारियों के लिए अलग-अलग बॉक्स रखे गये थे. अधिवक्ता मतदान करने के बाद अपने समर्थक उम्मीदवार के पास जाकर उन्हें हौसला अफजाई भी कर रहे थे. बार काउंसिल रांची से आये पर्यवेक्षक बालेश्वर प्रसाद, मृत्युंजय श्रीवास्तव, परमेश्वर मंडल मतदान के समय उपस्थित थे. चुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता कृष्णदेव शर्मा, डॉ संतोष पांडेय और मनीष चंद्रा मतदान शुरू होने से समाप्ति तक विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए निगरानी कर रहे थे. वहीं 15 अधिवक्ता मतदाताओं को परची और वोटर लिस्ट मिलान के बाद मत पत्र उपलब्ध करा रहे थे.

Undefined
हजारीबाग बार एसोसिएशन चुनाव : जवाहर प्रसाद को हराकर अधिवक्ता राजकुमार राजू बने अध्यक्ष 4

हजारीबाग व्यवहार न्यायालय परिसर में दिनभर गहमागहमी था. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव एवं अन्य पदों के उम्मीदवार अलग-अलग स्थानों पर बैठे हुए थे. जहां उनके समर्थक उन्हें घेर रखा था. कई समर्थक अधिवक्ता मतदान के रुझान की जानकारी उन्हें दे रहे थे.

Also Read: झारखंड में हजारीबाग बार एसोसिएशन की है अलग पहचान, आज चुनाव, टिकी हैं राज्यभर के अधिवक्ताओं की निगाहें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें