उरीमारी : हजारीबाग जिले के उरीमारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पोटंगा पंचायत करमाटील्हा निवासी सीसीएलकर्मी बिरजू मुर्मू (35) का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गयी. उसका शव शुक्रवार की सुबह पसरिया स्थित बादुल लतवा जंगल की गुफा से बरामद किया गया. इस गुफा से करीब करीब चार किमी दूर जोबिया जंगल की खाई से उसकी बाइक बरामद की गयी. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
Also Read: झारखंड में बढ़ सकता है लॉकडाउन! मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिये संकेत
सीसीएलकर्मी बिरजू मुर्मू बुधवार सुबह बाइक से गिद्दी कोलियरी ड्यूटी करने गया था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा. इससे उसके घर वाले परेशान हो गये. परिजन खोजबीन में जुटे थे. बिरजू के गायब होने की चर्चा आसपास के कई गांवों में होने लगी.
Also Read: मोदी सरकार 2.0 का एक वर्ष पूरा होने पर विशेष : आत्मविश्वास से जगमगाता आत्मनिर्भर भारत
बिरजू मुर्मू की हत्या के अगले दिन गुरुवार को जब हत्या के आरोपी उसकी बाइक को खाई में फेंकने के लिए ले जा रहे थे, तभी उन पर कुछ स्थानीय ग्रामीणों की नजर पड़ गयी. ग्रामीणों ने तत्काल यह सूचना पुलिस व उसके परिजनों को दी. बाइक फेंकने जा रहे लोगों में से एक को ग्रामीण पहचान गये थे.
Also Read: कुंभ राशिफल 30 मई: जानें आज कहां सावधानी बरतने की है जरूरत
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाइक फेंकने जा रहे पसरिया डूमरपनिया गांव के किशन मुर्मू को पकड़ लिया. इसके बाद मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने किशन से पूछताछ के बाद रामदास मांझी, बंधन उरांव व बालेश्वर मुर्मू को भी गिरफ्तार कर लिया.
Also Read: Coronavirus Lockdown in Jharkhand LIVE Updates: दुमका, हजारीबाग और देवघर में कोविड19 की जांच के लैब खुलेंगे
पुलिस पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बिरजू पसरिया डूमरपनिया गांव में अपनी फुआ के घर अक्सर आता-जाता था. चर्चा है कि बिरजू व आरोपी किशन के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसी वजह से उसकी हत्या की गयी है. वैसे हत्या के कारणों पर पुलिस ने अभी कुछ भी नहीं कहा है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया है. बिरजू की पत्नी मीना देवी द्वारा पति की हत्या का केस दर्ज कराया गया है.
Posted By : Guru Swarup Mishra