हजारीबाग: जमीन विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की गला रेत दी, मौत

वीरेंद्र ने घर में रखी चाकू से बड़े भाई रवींद्र को पकड़ कर गला रेत दिया. इसके बाद रवींद्र की गर्दन से खून की धार बहने लगा. परिजन आनन-फानन में इलाज के हजारीबाग ले गए, जहां रवींद्र तिवारी की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2024 5:49 AM
an image

हजारीबाग, केरेडारी : हजारीबाग में जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी. घटना बुधवार की रात हुई. केरेडारी के कराली निवासी बैजनाथ तिवारी के छोटे बेटे वीरेंद्र तिवारी (35 वर्ष) ने अपने बड़े भाई रवींद्र तिवारी (45 वर्ष) को चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. घटना के बाद केरेडारी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी वीरेंद्र तिवारी जमीन बेचना चाहता था. जबकि परिवार वाले जमीन नहीं बेचने देना चाहते थे. पिछले कई दिनों से पिता, पुत्र और भाइयों के बीच विवाद चल रहा था.

बुधवार देर रात युवक नशे की हालत में घर पहुंचा. परिवार वालों से गली गलौज करने लगा. मामूली विवाद मारपीट में बदल गयी. इसी दौरान वीरेंद्र ने घर में रखी चाकू से बड़े भाई रवींद्र को पकड़ कर गला रेत दिया. इसके बाद रवींद्र की गर्दन से खून की धार बहने लगा. परिजन आनन-फानन में इलाज के हजारीबाग ले गए, जहां रवींद्र तिवारी की मौत हो गयी.

Also Read: हजारीबाग: ड्राइवर निकला चोर, मालिक के आलमीरा से 45 लाख रुपये की थी चोरी
रवींद्र केरेडारी बिजली सब स्टेशन में लाइन मैन था

रवींद्र केरेडारी बिजली सब स्टेशन में लाइन मैन का काम करता था. घर का अकेला कमाऊ सदस्य था. वह अपने पीछे पत्नी, दो बच्चे समेत भरापूरा परिवार छोड़ गया है. केरेडारी थाना प्रभारी नयाल गोडवीन केरकेट्टा ने कहा कि हत्या के मामले में कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर हत्या का मामला दर्ज किया जायेगा. फिलहाल हत्यारोपी युवक को थाना में बंद किया गया है.

Exit mobile version