Loading election data...

हजारीबाग NTPC कार्यालय में शुरू हुआ हिंदी पखवाड़ा, कामकाज में हिंदी को शामिल करने का लिया संकल्प

एनटीपीसी केरेडारी एवं चट्टीबारियातु कोल खनन परियोजना के सिकरी साइट कार्यालय में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ केरेडारी परियोजना प्रमुख फैज तैय्यब एवं चट्टी बरियातु परियोजना प्रमुख बीएम सिंह ने किया.

By Rahul Kumar | September 14, 2022 5:46 PM

Jharkhand News: एनटीपीसी केरेडारी एवं चट्टीबारियातु कोल खनन परियोजना के सिकरी साइट कार्यालय में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ केरेडारी परियोजना प्रमुख फैज तैय्यब एवं चट्टी बरियातु परियोजना प्रमुख बीएम सिंह ने किया. हिंदी पखवाड़ा 14 सितंबर से 29 सितंबर तक मनाया जायेगा. इस दौरान केरेडारी एवं चट्टीबारियातु परियोजना क्षेत्र में कई तरह के कार्यक्रम होंगे. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए परियोजना प्रमुखों ने सह-कर्मियों के साथ हिंदी भाषा को अपनी कार्यशैली में लाने का शपथ लिया.

भारत को जोड़ने वाली भाषा है हिंदी

कार्यक्रम का संचालन करते हुए परियोजना उप-प्रबंधक श्याम कुमार शर्मा ने कहा आजादी के दो साल बाद 14 सितबंर 1949 को हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था. हिंदी राष्ट्रभाषा के रूप में प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर 1953 से पूरे भारत में 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा. वहीं परियोजना प्रमुख श्री फैज ने कहा कि भारतवर्ष को जोड़ने वाली भाषा हिंदी पर गर्व है. 21वी सदी में हिंदी भाषा को विश्व भर में सम्मान दिया जाता है. परियोजना प्रमुख बीएम सिंह ने कहा कि हिंदी हिंद का गौरव एवं प्रतिष्ठा है. भाषा मानव, समाज, और देश के संगठन की अंतः शक्ति है.

Also Read: जमशेदपुर के बड़े-बड़े मिष्ठान भंडार में बिक रही मिलावटी मिठाई, छप्पन भोग के रसगुल्ले में पाया गया मिलावट

इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में परियोजना के अपर-महाप्रबंधक बिनय कुमार, वीसी दुबे, एसपी गुप्ता, कालिया एस मूर्ति, सीता राम माजी, उप-महाप्रबंधक नीरज गौतम, सुनील चौधरी, रमेश कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version