25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग बड़कागांव मिलादुन्नबी जुलूस दुर्घटना में घायल मो. सरफराज की हुई मौत, रिम्स में चल रहा था इलाज

हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र में 9 अक्टूबर को ईद मिलादुन्रवी की जुलूस में शामिल ट्रैक्टर पर बंधे लाउडस्पीकर का 11 हजार वोल्ट के बिजली तार के संपर्क में आने के बाद हुई दुर्घटना में घायल हुए मोहम्मद सरफराज की इलाज के दौरान आज मौत हो गई. पिछले 5 दिनों से इसका इलाज रांची रिम्स में चल रहा था.

Hazaribagh News: हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र में 9 अक्टूबर को ईद मिलादुन्रवी की जुलूस में शामिल ट्रैक्टर पर बंधे लाउडस्पीकर का 11 हजार वोल्ट के बिजली तार के संपर्क में आने के बाद हुई दुर्घटना में घायल हुए मोहम्मद सरफराज का इलाज के दौरान आज मौत हो गई. पिछले 5 दिनों से इसका इलाज रांची रिम्स में चल रहा था. इसकी मौत के बाद अब मरने वालों की संख्या दो हो गई. वहीं अब भी कई का इलाज रिम्स में चल रहा है.

क्या है मामला

बड़कागांव थाना क्षेत्र से डेढ़ किमी दूर पगार मोड़ के पास ईद मिलादुन्नबी का जुलूस छवनिया इमामबाड़ा से 9 अक्टूबर सुबह आठ बजे निकला था. जुलूस में लगभग 200 लोग शामिल थे. जुलूस पगार मोड़ के पास पहुंचा. वहां लगभग 10-12 फीट उपर झूल रहे 11 हजार का बिजली तार झूल रहा था. जुलूस में शामिल ट्रैक्टर के ऊपर लगे लाउडस्पीकर तार से सट गया. जिससे करंट पूरे ट्रैक्टर में आ गया. करंट की चपेट में सबसे पहले माइक से नात पढ़ रहे मो हाफीज कमरूल होदा आए.

बचाने के क्रम में गंभीर हुआ मामला

करंट लगने से वह जमीन पर गिर गये. उन्हें बचाने के क्रम में मो नियामत अंसारी टैक्टर से सट गये. जिससे झूलसकर घटना स्थल पर उसकी मौत हो गयी. ट्रैक्टर चालक रवि कुमार 25 वर्ष, लाउडस्पीकर संचालक कामेश्वर महतो भी झूलस गये. वहीं ट्रैक्टर पर सवार व लोगों को बचाने के क्रम में मो सरफराज 18 वर्ष मो अब्दुल्लाह 40 वर्ष, मो इफ्तेखार 22 वर्ष, मो हुसैन 25 वर्ष, मो करामत अली 28 वर्ष गंभीर रूप से झूलस गये. आठ घायलों में से पांच की स्थिति गंभीर होने पर रांची रिम्स में इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें