हजारीबाग का जबरा पार्क बच्चों के लिए बना आकर्षण का केंद्र, लोगों को इस जगह पर पहुंचने में हो रही दिक्कत
पार्क में अलग अलग प्रजाति के तीन डायनासोर बनाये गये है. तीनों डायनासोर के आगे का पैर टूटा हुआ है. इसकी मरम्मती अबतक नही हुई है.
देवनारायण, हजारीबाग:
हजारीबाग : हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के जबरा पार्क बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र है. इस पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला, लाइटिंग फव्वारा अपनी ओर आकर्षित करता है. वहीं पार्क में बने मोटु-पतलु, आयरन मैन, मिक्की माउस, छोटा भीम, डोरी मॉन, सुपरमैन समेत कई प्रकार की स्टैच्यू बच्चे देखकर लालायीत होते है. पार्क में बच्चा व युवा के लिए बुल राइडिंग लगाया गया है. जाे नये वर्ष के लिए आकर्षक होगा. इसमें सवार करने वाले बच्चे व युवक तेज गति से राउंड बुल राइडिंग कर सकते है.
पार्क में बने फूल की कियारीयां, ग्रीन पाथवे पार्क की शोभा बढ़ा रहे है. यह पार्क 2.86 एकड़ क्षेत्रफल में बना है. जिससे नगर निगम को तीन साल में करीब 12.12 लाख रूपया का राजस्व मिलता है. इस पार्क में पर्यटकों के लिए रेस्टोरेंट में कई प्रकार के शाकाहरी व्यंजन और छोटे कार्यक्रम के लिए बेहतर स्थल उपलब्ध है. पार्क में मरम्मती के अभाव में डायनासोर टूटा- पार्क में अलग अलग प्रजाति के तीन डायनासोर बनाये गये है. तीनों डायनासोर के आगे का पैर टूटा हुआ है. इसकी मरम्मती अबतक नही हुई है.
आज भी पार्क में पहुंचे वाले लोग टूटे हुए डायनासोर के साथ सेल्फी लेते नजर आते है. नये साल की स्वागत में भी पर्यटकों को टूटा डायनासोर के साथ सेल्फी लेना पड़ेगा. इस पार्क में पहुंचने के लिए एनएच-33 से पार्क तक पहुंच रास्ता भी नही बना है. और न ही इस रास्ते में निगम द्वारा लाइट का व्यवस्था भी नही किया गया है. जिससे शाम होते ही पर्यटकों को आने जाने में भी असुविधा महसूस होती है.
पार्क के उपर से हाई वोल्टेज बिजली तार-
पार्क संचालक कमल यादव ने कहा कि क्षतिग्रस्त डायनासोर की मरम्मति कार्य शीघ्र ही किया जायेगा. इन्होनें कहा कि जबरा पार्क के उपर से 33 हजार और 11 हजार का हाई वोल्टेज बिजली का तार क्रोस करता है. जो कभी भी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर सकता है. यहां पर पर्यटक परिवार के साथ पहुंचते है.