Hazaribagh: 36 घंटे तक अधिकारी से लेकर जवान तक सड़कों पर, रामनवमी पर विधि व्यवस्था बनाये रखने में सफल
शहर के लगभग 100 से अधिक स्थानों पर रैपिड एक्शन फोर्स, सीआरपीएफ जवान, जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, होमगार्ड के जवान लगातार सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थे. मेन रोड जामा मसजिद रोड, बड़ा बाजार रोड जुलूस को पार कराने में हर झांकी के पीछे 25 से अधिक की संख्या में पुलिस बल साथ-साथ चलकर आगे बढ़ाया.
हजारीबाग, सलाउद्दीन. रामनवमी दशमी-एकादशमी जुलूस को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था का काफी बेहतर इंतजाम दिखा. 31 मार्च की रात सात बजे से एक अप्रैल रात दस बजे तक वाच टावर, विभिन्न सड़कों व चौक-चौराहों पर विधि व्यवस्था बनाते लगातार डीआइजी नरेंद्र कुमार सिंह, उपायुक्त नैंसी सहाय, एसपी मनोज रतन चोथे, डीडीसी प्रेरणा दीक्षित प्रशिक्षु आईएएस शताब्दी मजूमदार एसडीओ विद्या भूषण कुमार, डीएसपी महेश प्रजापति, आरिफ एकराम, राजीव कुमार समेत सभी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था बनाने में लगे रहे. अधिकारी कभी भी जुलूस को छोड़कर बाहर नहीं निकला.
100 से अधिक स्थानों पर जवान तैनात
वहीं शहर के लगभग 100 से अधिक स्थानों पर रैपिड एक्शन फोर्स, सीआरपीएफ जवान, जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, होमगार्ड के जवान लगातार सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थे. मेन रोड जामा मसजिद रोड, बड़ा बाजार रोड जुलूस को पार कराने में हर झांकी के पीछे 25 से अधिक की संख्या में पुलिस बल साथ-साथ चलकर आगे बढ़ाया. शहर में बने सभी सुरक्षा टावर में पुलिस जवान व अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे थे. सैकड़ों सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन कैमरा, वीडियो रिकॉडिंग भी होता रहा. संयम के साथ पुलिस अधिकारी व जवानों ने विधि व्यवस्था बनाने में 36 घंटे तक संघर्ष करते रहे. हर छोटी-बड़ी परेशानियों व अखाड़ों को नियंत्रित करने में कार्य करते रहे.
तलवार व लाठी खेलने व नाचने में एक हजार से अधिक लोग घायल
हजारीबाग रामनवमी दशमी व एकादशमी जुलूस में लगभग 90 से अधिक अखाड़ों में हजारों लोग शामिल हुए. सभी अखाड़ों में शामिल लोग तलवार, भाला, डंडा अन्य परंपरागत हथियार लेकर जुलूस में शामिल थे. जगह जगह पर तलवार भांजने, लाठी खेलने व नाचने गाने में एक हजार से अधिक लोग घायल हुए है. जिला प्रशासन द्वारा शाम छह बजे तक शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत लोग 486 लोगों की आंकड़ा जारी किया है. जिसमें 96 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. इसमें से कई लोगों को बेहतर इलाज के लिए रांची व अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है.
Also Read: दो लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दूध विक्रेता के साथ मारपीट और 3 लाख की मांगी गई थी रंगदारी
हजारीबाग में 90 से अधिक झांकी रामनवमी एकादशी जुलूस में शामिल
हजारीबाग रामनवमी दशमी एकादशी जुलूस में शामिल रामभक्तों का उत्साह दो दिनों तक चरम पर रहा. बारिश, आंधी व मौसम बदलने पर भी जुलूस में शामिल लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ. शहर के 36 वार्ड के लगभग 40 अखाड़ा के अलावा शहर से सटे कटकमदाग प्रखंड, कटकमसांडी प्रखंड, सदर प्रखंड के 50 अखाड़ों की झांकी जुलूस में शामिल हुए. शहर पहुंचने के बाद सभी जुलूस मेन रोड से जामा मसजिद मार्ग से 31 मार्च की देर रात से गुजरना शुरू किया.
विभिन्न वाद्य यंत्रों पर नाचते थिरकते व तलवार भांजते रहे लोग
एक अप्रैल शाम आठ बजे तक लगभग 50 झांकी गुजर पाये थे. इसी मार्ग से बाकी झांकियों को भी गुजरना है. जुलूस में शामिल लोग विभिन्न वाद्य यंत्रों पर नाचते थिरकते व तलवार भांजते रहे. जुलूस झांकी के वाहन पर थककर कई अखाड़ों में शामिल लोग ट्रकों पर सोते नजर आये. सांसद जयंत सिन्हा भी दो दिनों तक विभिन्न अखाड़ों के झांकियों व वाच टावर में बैठकर लोगों का उत्साह बढ़ाते रहे. विधायक मनीष जायसवाल, अंबा प्रसाद समेत सभी राजनीतिक दलों के नेता अखाड़ों में शामिल हुए.