वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत करने कोडरमा स्टेशन पहुंचे हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा, बोले- आज का दिन ऐतिहासिक
पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल सोमवार को संपन्न हुआ. कोडरमा स्टेशन पहुंचे हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि इस ट्रेन का परिचालन उस समय शुरू हो रहा है जब देश में पीएम मोदी के कार्यकाल के नौ वर्ष पूरे हुए हैं. आज का दिन ऐतिहासिक है.
Indian Railways News: सोमवार को ट्रायल रन के तहत पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्वागत करने हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा कोडरमा स्टेशन पहुंचे. इस मौके पर सांसद ने कहा कि आज का दिन रांची से पटना तक के पूरे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन है. काफी खुश हूं कि इस ट्रेन का परिचालन उस समय शुरू हो रहा है जब देश में पीएम मोदी के कार्यकाल के नौ वर्ष पूरे हुए हैं. पीएम माेदी का नौ साल का कार्यकाल बेमिसाल रहा है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी खुशी इस बात कि है कि पटना से रांची जाने में जो 10 से 12 घंटे का समय लगता था, वो अब घटकर छह घंटे पर आ गया है.
कोडरमा-रांची नई लाइन पर चली वंदे भारत एक्सप्रेस
सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि वंदे भारत न्यू इंडिया की न्यू ट्रेन है, जो सफर को आसान बना रही है. कहा कि कोडरमा से रांची नई लाइन दो सौ किलोमीटर दशकों के अथक प्रयास का परिणाम है. इसका शिलान्यास अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. करीब 3800 करोड़ की लागत से बने इस लाइन का उद्घाटन 20 फरवरी, 2015 को पीएम मोदी ने किया था. आज इस लाइन पर वंदे भारत का परिचालन शुरू होना ऐतिहासिक कदम है.
रांची से पटना के बीच छह स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन
रांची से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के छह स्टेशनों पर रुकने की बात है. ट्रेन का मेसरा, बरकाकाना, हजारीबाग, कोडरमा, गया और जहानाबाद में ठहराव होगा. दोनों पड़ोसी राज्यों की राजधानी के बीच चलने वाली ट्रेन ऐसे रूट से गुजरेगी जिस पर यात्री प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ भी ले पाएंगे. यह ट्रेन सिधवार (रामगढ़) और सांकी (रांची) के बीच सुरंगों और ऊंचे रेलवे पुलों से गुजरेगी. सिधवार और सांकी के बीच 27 किलोमीटर का भाग चार सुरंगों से होकर गुजरता है, जिनमें से सबसे लंबी सुरंग 1.7 किलोमीटर लंबी है, जबकि तीन अन्य सुरंग लगभग 600 मीटर लंबी है.