20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्तरीय महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हजारीबाग की खिलाड़ियों ने जीते 20 पदक

हजारीबाग ताइक्वांडो संघ के चेयरमैन संजय उपाध्याय, अध्यक्ष सुमन कुमार तिवारी, सचिव हेमंत कुमार, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार, क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष प्रेम यादव, अन्य सदस्य बिपेन्द्र प्रकाश, रौशन चौहान, सुमन सौरभ समेत जिले के खेल प्रेमियों ने बधाई दी.

Hazaribagh News: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी को आत्मरक्षा सिखाओ की तर्ज पर 11-12 जनवरी को पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल कपूरिया धनबाद में दो दिवसीय महिला झारखंड राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. आयोजक झारखंड ताइक्वांडो संघ है. राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 470 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें हजारीबाग की महिला ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड, 12 सिल्वर, चार ब्रॉन्ज मैडल जीत कर हजारीबाग का परचम लहराया.

इन सभी खिलाडियों ने जीता पदक

इस प्रतियोगिता में, रूपाली राज वर्मा 29 केजी भार वर्ग, तानिया मितल 55 केजी, श्रृष्टि कुमारी 57 केजी, लक्की कुमारी 59 केजी, रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी में अनुप्रिया कुमारी 22 केजी, अंजली कुमारी 32 केजी, मनीषा कुमारी 41 केजी, पलक कुमारी 73 केजी, अंतरा कुमारी 41, देवांति कुमारी 47, सलोनी यादव 49, सानिया कुमारी 59, पूजा यादव 46, भूमि कुमारी 41, सोनाली कुमारी 42, कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी लक्ष्मी कुमारी 38, ज्योति कुमारी 63, रितिका कुमारी 24, मनीषा कुमारी 37, पूमसे में सारदा कुमारी ने रजत पदक जीत कर जिले का मान बढ़ाया.

Also Read: जमशेदपुर के इस मंदिर में 1101 दीये जला कर मनाया जायेगा दीपोत्सव, जानें इतिहास और खासियत

खेल प्रेमियों ने दी बधाई

इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण जिले के प्रशिक्षक चंदन राणा, रोैशन गुप्ता, निरंजन यादव द्वारा दिया गया था. हजारीबाग ताइक्वांडो संघ के चेयरमैन संजय उपाध्याय, अध्यक्ष सुमन कुमार तिवारी, सचिव हेमंत कुमार, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार, क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष प्रेम यादव, अन्य सदस्य बिपेन्द्र प्रकाश, रौशन चौहान, सुमन सौरभ समेत जिले के खेल प्रेमियों ने बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें