हजारीबाग में रामनवमी को लेकर तैयारी जोरों पर, प्रशासन ने लगाये 100 अस्थायी CCTV कैमरे
एसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि रामनवमी जुलूस पर निगरानी रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 100 अस्थायी सीसीटीवी कैमरा लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
रामनवमी पर निकलनेवाले जुलूस के मार्ग में स्थित शहर की सभी मकानों की छतों का बुधवार को ड्रोन से निरीक्षण किया गया. जुलूस में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर प्रशासन की ओर से सभी सावधानी बरती जा रही है. जुलूस के दौरान पत्थरबाजी नहीं हो, इसे लेकर जुलूस मार्ग के सभी मकानों का जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है.
इसके अलावा जुलूस मार्ग और विभिन्न चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए स्थानों को चयन किया गया है. इंद्रपुरी से पेलावल, इंद्रपुरी से खिरगांव श्मशान घाट रोड, मालवीय मार्ग, सुभाष मार्ग, मस्जिद रोड, सरदार चौक, बड़ा बाजार, बंसी लाल चौक, पुराना बस स्टैंड, महेश सोनी चौक, बड़ा अखाड़ा, झंडा चौक, महावीर स्थान, बंगाली दुर्गा मंडप, पंच मंदिर चौक, गोला रोड समेत अन्य मार्गों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
एसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि रामनवमी जुलूस पर निगरानी रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 100 अस्थायी सीसीटीवी कैमरा लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इनकी मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम से की जायेगी. सीसीटीवी के जरिये जुलूस पर कड़ी नजर रखी जायेगी. किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जायेगा. सीसीटीवी के जरिये चिह्नित कर उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.