Loading election data...

हजारीबाग एसपी का वाहन रामगढ़ के मुर्रामकला के निकट दुर्घटनाग्रस्त, 6 घायल

Jharkhand News (रामगढ़ ) : हजारीबाग एसपी कार्तिकेय एस की इनोवा कार (JH 02BB 2567) हजारीबाग से रांची जाने के क्रम में रामगढ़ फोरलेन में एक स्कूटी (JH 05CJ 0781) को बचाने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार, इनोवा कार हजारीबाग से रांची की ओर जा रहा था. मुर्रामकला के पास क्रॉसिंग में एक स्कूटी रोड क्रॉस कर रहा था. स्कूटी को बचाने के क्रम में तेजी से आती स्कूटी को धक्का मारते हुए सामने जा रही मिनी ट्रक से टकरा गयी. इनोवा पर एसपी कार्तिकेय एस, दो जवान और चालक सवार थे. चालक के अधिक चोट लगने की वजह से इलाज के लिए स्थानीय रांची रोड स्थित दि होप हॉस्पिटल लाया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2021 9:20 PM

Jharkhand News (रामगढ़) : हजारीबाग एसपी कार्तिकेय एस की इनोवा कार (JH 02BB 2567) हजारीबाग से रांची जाने के क्रम में रामगढ़ फोरलेन में एक स्कूटी (JH 05CJ 0781) को बचाने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार, इनोवा कार हजारीबाग से रांची की ओर जा रहा था. मुर्रामकला के पास क्रॉसिंग में एक स्कूटी रोड क्रॉस कर रहा था. स्कूटी को बचाने के क्रम में तेजी से आती स्कूटी को धक्का मारते हुए सामने जा रही मिनी ट्रक से टकरा गयी. इनोवा पर एसपी कार्तिकेय एस, दो जवान और चालक सवार थे. चालक के अधिक चोट लगने की वजह से इलाज के लिए स्थानीय रांची रोड स्थित दि होप हॉस्पिटल लाया गया.

हजारीबाग एसपी के दुर्घटनाग्रस्त की सूचना पाकर रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार मौके पर पहुंचे. रामगढ़ एसपी ने हजारीबाग एसपी को तत्काल अपने वाहन से रांची के मेडिका अस्पताल ले गये. वहीं, दूसरी ओर स्कूटी में एक दंपत्ति के साथ दो बच्चे सवार थे. गया डोभी निवासी स्कूटी चालक 25 वर्षीय सूरज प्रसाद पिता बालेश्वर सिंह को चोट नहीं आयी है जबकि उनकी पत्नी 23 वर्षीय जॉली पान, 9 वर्षीय शिव कुमार और 4 वर्षीय अंश कुमार को हल्की चोटें आयी है.

Also Read: टावर का निर्माण करा रही कंपनी की लापरवाही से बाइक सवार का बिगड़ा संतुलन, हजारीबाग के बरही में पार्सल ट्रक के नीचे आने से हुई मौत

वहां मौजूद छावनी परिषद के पूर्व वार्ड सदस्य चंदन मुंडा व स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर स्कूटी सवार घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया. इस दुर्घटना में हजारीबाग एसपी की गाड़ी ने मिनी ट्रक को पीछे से धक्का मारा जिससे उनकी गाड़ी के परखच्चे उड़ गये.

मिनी ट्रक फरार हो गया है. हालांकि, गाड़ी के अंदर एयर बैग खुलने की वजह से एसपी कार्तिकेय एस को गंभीर चोटें नहीं आयी है. वहीं, गंभीर रूप से घायल इनोवा चालक का इलाज स्थानीय रांची रोड स्थित दि होप अस्पताल में चल रहा है. दोनों जवानों की विशेष चोट नहीं लगी है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version