बर्फ फैक्ट्री में टैंक फटा, फैली जहरीली गैस, दर्जनों बेहोश
घनी आबादी के बीच अचानक अमोनियम नाइट्रेट से भरे टैंक में विस्फोट के बाद पूरे इलाके में जहरीली गैस फैल गयी, जिससे लोगों का दम घुटने लगा
हजारीबाग : हजारीबाग शहर के बड़ा बाजार मल्लाह टोली स्थित आइस फैक्टरी में गुरुवार रात करीब 9:20 बजे अचानक विस्फोट हुआ, जिससे वहां अफरातफरी मच गयी. घनी आबादी के बीच अचानक अमोनियम नाइट्रेट से भरे टैंक में विस्फोट के बाद पूरे इलाके में जहरीली गैस फैल गयी, जिससे लोगों का दम घुटने लगा. लोग आनन-फानन में घरों से निकल कर इधर-उधर भागने लगे.
महल्लाह टोली में हुई इस घटना का असर डेढ़ किमी दूर शहर के ग्वालटोली चौक तक पड़ा. अचानक रात में यहां हजारों की आबादी की भाग-दौड़ शुरू हो गयी. लोग अपने घरों के दरवाजे खुले छोड़कर अपने बच्चे को लेकर बदहवास सुरक्षित स्थानों की ओर भाग रहे थे. घटना की खबर मिलते ही प्रशासन सतर्क हो गया. इस बीच कई लोग बेहोश गये, जिन्हें एंबुलेंस से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
वहीं, लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर निकलने को कहा गया. शहर के मल्लाह टोली और ग्वालटोली, एकपटिया मुहल्ला के लोग लगातार भागते रहे. कुछ लोग करीब दो किमी दूर खुले स्थान पर मधुवन धर्मशाला मैदान गये और वहां खुद को सुरक्षित किया. इस बीच सभी पेट्रोलिंग वाहन सड़क पर दौड़ने लगे. एंबुलेंस के सायरन से पूरा इलाका गूंजने लगा.
-
बड़ा बाजार मल्लाह टोली स्थित आइस फैक्टरी के गैस के टैंक में हुआ विस्फोट
-
डेढ़ किमी दूर शहर के ग्वालटोली चौक तक पहुंच गयी फैक्ट्री से रिस रही गैस
-
बदहवास लोग घरों को खुला छोड़ बच्चों के साथ सुरक्षित स्थानों की ओर भागे
मची अफरातफरी
9:20 बजे रात में हुई घटना
35 से ज्यादा लोग हुए बेहोश 10 मिनट के भीतर
10000 से ज्यादा की आबादी रहती है इस इलाके में
यह है मामला : बताया जाता है कि जिस फैक्टरी में विस्फोट हुआ है, उस फैक्टरी का नाम प्रीमियम आइस फैक्टरी है. इसके संचालक उमाशंकर प्रसाद हैं. जिस स्थान पर घटना घटी है, उसके आसपास की आबादी करीब 10 हजार है. घटना के करीब 15 मिनट के भीतर ही करीब 35 लोग बेहोश हो चुके थे, जिन्हें तुरंत आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया. अमोनियम नाइट्रेट के गंध के कारण लोगों को राहत कार्य चलाने में भी परेशान हो रही थी. लोग खुद को किसी तरह बचाते हुए राहत कार्य कर रहे थे.
-
खबर मिलते ही प्रशासन सतर्क, बेहोश लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया
-
सभी डॉक्टरों को तुरंत अस्पताल बुलाया गया ट्रामा सेंटर में आठ सदस्यीय टीम जांच में जुटी
मरीजों से पट गया था सदर अस्पताल : समाचार लिखे जाने तक पूरा सदर अस्पताल मरीजों से पटा पड़ा था. सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि रात करीब करीब 10.30 तक 13 मरीज पहुंच चुके थे. यहां मरीजों का पहुंचाने का सिलसिला जारी था. ट्रामा सेंटर में आठ सदस्यीय टीम जांच में जुट चुकी थी. सभी डॉक्टरों को तुरंत अस्पताल बुला लिया गया था.
डॉक्टर ने कहा : हजारीबाग के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अनवर एकराम ने कहा कि अमोनियम नाइट्रेट से सांस लेने में परेशानी होती है. यदि अधिक मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट शरीर के अंदर गया, तो लोगों की जान भी जा सकती है. यह जानलेवा है.