कोडरमा के जंगल में अवैध माइका खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 6 जेसीबी, 7 डंपर जब्त

जब्त वाहनों की कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी जा रही है. ऐसे में इस कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है. हालांकि, पूरी कार्रवाई जिस तरीके से हुई, उससे स्थानीय पदाधिकारी की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2023 6:02 PM
an image

कोडरमा, विकास कुमार : झारखंड के कोडरमा जिला में स्थित वन्य प्राणी आश्रयणी के लोमचांची चितरपुर जंगल में अवैध रूप से माइका खनन की सूचना पर वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. डीएफओ वाइल्डलाइफ हजारीबाग अवनीश चौधरी के नेतृत्व में टीम ने अवैध खनन में लगे आधा दर्जन जेसीबी व 7 शक्तिमान डंपर को जब्त किया है. यह पहली बार है, जब अवैध खनन कार्य में लगे आधा दर्जन जेसीबी को एक साथ जब्त किया गया है.

जब्त वाहनों की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये

जब्त वाहनों की कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी जा रही है. ऐसे में इस कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है. हालांकि, पूरी कार्रवाई जिस तरीके से हुई, उससे स्थानीय पदाधिकारी की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं.

देर रात डीएफओ ने की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, वन्य प्राणी आश्रयणी के डीएफओ अवनीश चौधरी को सूचना मिल रही थी कि चितरपुर जंगल में बड़े पैमाने पर ढिबरा की आड़ में माइका का अवैध खनन हो रहा है. सूचना पर मंगलवार देर रात करीब एक बजे डीएफओ के नेतृत्व में टीम ने स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से जंगल में छापामारी की.

खनन कार्य में लगे लोग भागे

छापामारी के दौरान जंगल के अंदर का दृश्य देख टीम हैरान रह गयी. यहां बड़े पैमाने पर माइका का खनन किया जा रहा था. हालांकि, टीम को देख खनन कार्य में लगे लोग फरार हो गये. टीम ने मौके से 6 जेबीसी व 7 शक्तिमान डंपर को जब्त कर लिया. इसके बाद जब्त वाहनों को वन कार्यालय परिसर कोडरमा लाया गया.

छापेमारी करने वालों में ये लोग थे शामिल

छापामारी में डीएफओ के अलावा हजारीबाग रेंजर सुरेश चौधरी, कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम, डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान व भारी संख्या में वन रक्षी, पुलिस बल के जवान शामिल थे.

देर रात छापेमारी के बाद कोडरमा रेंजर को बुलाया

बताया जाता है कि छापेमारी की सूचना पूरी तरह गोपनीय रखते हुए डीएफओ के नेतृत्व में टीम ने देर रात करीब एक बजे जंगल में छापेमारी की. घंटों अभियान चला. सुबह में जब्त वाहनों को लाया गया. छापेमारी के बीच में स्थानीय रेंजर रामबाबू कुमार व अन्य को बुलाया गया.

अवैध खनन मामले में 7 लोग नामजद

वन विभाग ने चितरपुर जंगल में अवैध खनन मामले में 7 लोगों को नामजद किया है. इसमें इंदरवा निवासी सुरेश राणा पिता स्व दर्शन राणा, विजय साव पिता मकसूदन साव, भीम दास पिता कार्तिक दास, परमेश्वर साव पिता स्व खूबी साव, दिलीप राणा पिता सुरेश राणा, बेलू साव पिता स्व गोपाल साव, लोकाई निवासी राहुल साव व अन्य शामिल हैं. सभी पर वन्य प्राणी आश्रयणी क्षेत्र में अवैध रूप से खनन, परिवहन से जुड़ी धाराएं लगायी गयी हैं.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में अवैध माइका खदान में चाल धंसी, चार लोगों की मौत, कुछ के दबे होने की आशंका

गोपनीय तरीके से की गयी छापेमारी : अवनीश चौधरी

डीएफओ वाइल्ड लाइफ हजारीबाग अवनीश चौधरी ने कहा कि वन्य प्राणी प्रक्षेत्र में अवैध रूप से ढिबरा माइका खनन की सूचना पर कार्रवाई हुई है. 6 जेसीबी व 7 शक्तिमान डंपर को जब्त किया गया है. आगे नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. पूरी छापेमारी गोपनीय थी, इसलिए स्थानीय टीम को बाद में बुलाया गया.

Exit mobile version