लाइव अपडेट
HBSE 12th Result 2023: सरकारी स्कूलों में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 80.66 प्रतिशत
सरकारी स्कूलों में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 80.66 प्रतिशत है, जबकि निजी स्कूलों के मामले में यह 83.23 प्रतिशत है.
HBSE 12th Result 2023: ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.51%
ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 83.51 प्रतिशत शहरी क्षेत्र: 77.70 प्रतिशत.
HBSE Haryana Board 12th Result 2023: लड़कियां आगे
छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.11 प्रतिशत है जो लड़कों के 76.43 प्रतिशत से कहीं अधिक है.
HBSE Haryana Board 12th Result 2023: तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स
तीन स्ट्रीम में ये हैं एचबीएसई 12वीं के टॉपर्स: नैन्सी (498/500 अंक) जसमीत कौर (497 अंक) कन्नुज, मानसी सैनी, प्रिया (496 अंक)
HBSE Haryana Board 12th Result 2023: ऐसा रहा रिजल्ट
अपीयर्ड: 2,57,116
पास: 2,09.933
फेल: 47,183
पास प्रतिशत: 81.65%
HBSE Haryana Board 12th Result 2023: 12वीं में 81.65% छात्र पास
हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी, 81.65% छात्र पास.
HBSE Haryana Board Result 2023: फरवरी-मार्च में हुई थी परीक्षा
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं, 12वीं की परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से कराया गया था. जहां 10वीं की परीक्षा 25 मार्च तक चली थी, वहीं 12वीं की परीक्षा 28 मार्च तक आयोजित हुई थी.
HBSE Board result 2023 Date and Time: एडमिट कार्ड के साथ रहें तैयार
हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं के छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड के साथ तैयार रहें. उस पर दिए गए रोल नंबर के माध्यम से ही रिजल्ट देखना होगा.
एडमिट कार्ड के साथ रहें तैयार
HBSE हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं के छात्र अभी से अपने एडमिट कार्ड ढूंढकर रख लें. उस पर दिए गए रोल नंबर के माध्यम से ही उन्हें रिजल्ट देखना होगा.
इन स्टेप्स चेक करें हरियाणा बोर्ड रिजल्ट
एचबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in 2023 पर जाएं.
'HBSE 10वीं या 12वीं रिजल्ट 2023' डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
हरियाणा बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र यानी एडमिट कार्ड की मदद से रोल नंबर और जन्म तिथि को दर्ज करें.
हरियाणा बोर्ड विवरण दर्ज करने के लिए 'सब्मिट' के बटन को क्लिक कर दें.
एचबीएसई कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे.
भविष्य के लिए हरियाणा बोर्ड की प्रोविजनल मार्क्सशीट डाउनलोड करें.
हरियाणा बोर्ड रिजल्ट का डेट और समय
रिपोर्ट्स के अनुसार हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से 15 मई को एचबीएसई कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं के परिणाम जारी होने वाला है. हरियाणा कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं रिजल्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in की मदद से होस्ट किया जाएगा.
कहां चेक करें रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड की ओर से 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी करने के बाद स्टूडेंट्स के मार्क्स आधिकारिक वेबसाइट bseh.org पर ऑनलाइन उपलब्ध करा दिए जाएंगे. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
HBSE Haryana Board Result 2023: इन स्टेप्स चेक करें हरियाणा बोर्ड रिजल्ट
एचबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in 2023 पर जाएं.
'HBSE 10वीं या 12वीं रिजल्ट 2023' डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
हरियाणा बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र यानी एडमिट कार्ड की मदद से रोल नंबर और जन्म तिथि को दर्ज करें.
हरियाणा बोर्ड विवरण दर्ज करने के लिए 'सब्मिट' के बटन को क्लिक कर दें.
एचबीएसई कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे.
भविष्य के लिए हरियाणा बोर्ड की प्रोविजनल मार्क्सशीट डाउनलोड करें.
HBSE Haryana Board Result 2023: 2022 में कैसा रहा है 12वीं का रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड 12वीं के पिछले 5 सालों के रिजल्ट की बात करें तो वर्ष 2022 में पास प्रतिशत 87.08% था! वहीं 2021 में 100%, 2020 में 80.34%, 2019 में 74.48% और 2018 में 2018 63.84% रिजल्ट था.
HBSE Haryana Board Result 2023: हरियाणा बोर्ड मार्कशीट पर ये विवरण
HBSE Haryana Board Result 2023 LIVE: हरियाणा बोर्ड परीक्षा के परिणामों को बहुत जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. यहां पर दिए गए विवरण को उम्मीदवार अपनी मार्कशीट पर ध्यान से चेक करें.
छात्र का नाम
रजिस्ट्रेशन नंबर
जिला
रोल नंबर
थ्योरी और प्रैक्टिकल विषयों में मिले अंक
छात्र की स्ट्रीम
सीजीपीए
रिजस्ट की स्थिति
छात्र की ओर से चुना विषय
कुल अंक प्राप्त किए
छात्र की श्रेणी
हासिल हुए ग्रेड
HBSE Haryana Board Result 2023 LIVE: कम मार्क्स आने पर ना हों निराश
Haryana Board Result LIVE हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद यदि आपको लगता है कि, किसी विषय में आपके न्यूनतम मार्क्स से कम अंक हैं तो छात्र रीचेकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि ध्यान रहे लेकिन यदि आपके रीचेकिंग के बाद कम मार्क्स आते हैं, तो भी छात्रों को स्वीकार करना होगा.
HBSE Haryana Board Result 2023 LIVE: आज आएगा रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, HBSE 10वीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का रिजल्ट आज जारी करेगा. जानकारी के अनुसार बोर्ड चेयरमैन वीपी यादव व सचिव कृष्ण कुमार रिज़ल्ट जारी करेंगे.