HBSE Haryana Board Exam 2024: इस दिन से शुरू होने वाली हैं 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, देखें डेटशीट

HBSE Haryana Board Exam 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सेकेंडरी , सीनियर सेकेंडरी व डीएलएड की वार्षिक परीक्षाओं को लेकर गुरुवार को डेटशीट जारी कर दी बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी.

By Shaurya Punj | January 4, 2024 5:15 PM
an image

HBSE Haryana Board Exam 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की फरवरी-मार्च 2024 की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है.27 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी.अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां हरियाणा बोर्ड एग्जाम 2024 डेट चेक कर सकते हैं.वहीं, डेट शीट (HBSE 10th 12th Date Sheet 2024) जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से इसे भी डाउनलोड कर सकेंगे.

Also Read: BEL Recruitment 2024: अप्रेंटिस के 115 पदों पर निकली वैकेंसी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

HBSE Haryana Board Exam 2024: ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट

हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

फिर 10वीं व 12वीं एग्जाम डेट शीट लिंक पर क्लिक करें.

अब आपके सामने डेट शीट का एक पीडीएफ खुल जाएगा.

स्टूडेंट्स इस पीडीएफ को चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा में इस बार 25 फीसदी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के आएंगे.इसमें प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा.वार्षिक उत्तर पुस्तिकाओं की डिजिटल मार्किंग की जाएगी.

डिजिटल मार्किंग करने से प्राप्त अंकों को गिनने में जो समस्या आती थी, उससे निजात मिली है.वही इस दौरान उत्तर पुस्तिकाओं के कोड भी डिजिटल मार्किंग में ऑटो मोड में होंगे.डिजीटल मार्किंग से मूल्यांकन की गुणवत्ता बढ़ेगी व परीक्षा परिणाम भी सटीक होंगे.उन्होंने बताया कि इस बार सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है.

Also Read: RPSC Admit Card 2023: सहायक प्रोफेसर समेत कई पदों के लिए भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां करें चेक

HBSE Haryana Board Exam 2024: पासिंग मार्क्स

हरियाणा बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को प्रत्येक विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है. हालांकि, इससे कम नंबर मिलने पर कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा. लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.

Exit mobile version