22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB Chunav 2021: आम आदमी करता है नियमों का पालन ‘नेता’ नहीं, चुनावी रैली में कोरोना नियमों की उड़ रही धज्जियों पर HC की टिप्पणी

Bengal Chunav 2021 Latest News:याचिकाकर्ता की इस बात को सुन कर मुख्य न्यायाधीश टीबीएन राधाकृष्णन ने कटाक्ष करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता लगता है यह नहीं जानते कि हर क्षेत्र में लोग नियमों का पालन करते हैं, लेकिन राजनीति में कोई लिमिटेशन नहीं होता.

अमर शक्ति: पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में चुनाव होना है और अब तक आठ चरणों का मतदान हो चुका है. बाकी चार चरणों के लिए राजनीतिक पार्टियों का प्रचार अभियान जारी है. लेकिन इन प्रचार अभियानों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा. आयोग व राजनीतिक पार्टियां कोरोना प्रोटोकॉल लागू कराने में असफल है. ऐसा ही आरोप लगाते हुए हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है

सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान हाइकोर्ट ने सभी जिलों के डीएम को इसमें जोड़ने का निर्देश दिया. याचिकाकर्ता का आरोप है कि शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों में भीड़ नियंत्रण के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कुछ हद तक हो रहा है, लेकिन चुनावी सभाओं में इसकी प्रोटोकॉल की अवहेलना की जा रही है.

याचिकाकर्ता की इस बात को सुन कर मुख्य न्यायाधीश टीबीएन राधाकृष्णन ने कटाक्ष करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता लगता है यह नहीं जानते कि हर क्षेत्र में लोग नियमों का पालन करते हैं, लेकिन राजनीति में कोई लिमिटेशन नहीं होता. गौरतलब है कि कोरोना के असर के बीच राज्य में चुनाव हो रहे हैं और इसे लेकर हाइकोर्ट में तीन अलग-अलग याचिकाएं दायर की गयी है, जिस पर सोमवार को सुनवाई हुई. इस मामले में राज्य के मुख्य सचिव को तो जोड़ा गया है, लेकिन जिलाधिकारियों को इसमें शामिल नहीं किया गया है. हाइकोर्ट ने जिलाधिकारियों को भी इस मामले में शामिल करने का निर्देश दिया.

चुनाव आयोग दे चुका है अल्टीमेटम– बता दें कि इससे पहले ही चुनाव आयोग राजनीतिक दलों को अल्टीमेंटम दे चुकौ है. आयोग ने एक आदेश में कहा था कि जो भी दल या राजनेता नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनपर कार्रवाई होगी. बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के करीब 4400 केस सामने आए हैं.

Also Read: Bengal News: कूचबिहार में आग लगने से 30 दुकान जलकर राख, करीब 50 लाख के नुकसान का अनुमान

Posted By: Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें